Lok Sabha Election 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग, निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारियां

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सारी तैयारियां की पूरी कर ली है। अधिक से अधिक आम जन लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने इसके लिए आयोग ने मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने का आह्वान किया।

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारियां

Lok Sabha Election: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां की पूरी कर ली है। कल 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में काफी गर्म मौसम के बाद इस दूसरे चरण की वोटिंग के दिन मौसम विभाग ने सामान्‍य मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए उपायों को और मजबूत किया है। अधिक से अधिक आम जन लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने इसके लिए आयोग ने मतदाताओं से घर से निकलकर मतदान करने का आह्वान किया।

आइए आपको विस्तार से बताते हैं चुनाव आयोग ने क्या क्या तैयारियां की हैं...

1. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 73; एसटी- 6; एससी-9) के लिए 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा (मतदान बंद होने का समय निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार अलग हो सकता है)

2. बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केन्‍द्रों पर गर्म मौसम की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया।

End Of Feed