Lok Sabha Election 2024: उद्धव ठाकरे को झटका, पूर्व मंत्री बबनराव घोलप ने भी छोड़ा साथ, शिंदे गुट में हुए शामिल

Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के करीबी बबनराव घोलप CM एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में हुए शामिल। उधर, कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी शिंदे गुट वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है। इनमें मिलिंद देवड़ा और गोविंदा जैसे बड़े नाम शामिल हैं

बबनराव घोलप ने छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (UBT) के उपनेता बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। शिंदे ने कहा कि अगले दो दिन में राजस्थान के दो और विधायक पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया।

पिछले माह राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत शिवसेना में शामिल हो गई थीं। शिंदे ने राज्य के मंत्री दादा भुसे और महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे की मौजूदगी में घोलप का पार्टी में स्वागत किया। नासिक जिले से पांचवीं बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे घोलप के शिंदे खेमे में शामिल होने से उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। पूर्व विधायक संजय पवार भी शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए।

बता दें, उद्धव गुट के अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी शिंदे गुट वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है। इनमें मिलिंद देवड़ा और गोविंदा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थाम चुके हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे भी फिर से पार्टी में वापसी का एलान कर चुके हैं। बीजेपी से शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में गए एकनाथ खडसे ने कहा कि मैं बीजेपी में लौट रहा हूं। मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया और बीजेपी में लौटने की इच्छा जताई। मैं अगले सप्ताह दिल्ली में औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो जाऊंगा।

End Of Feed