होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण में हुआ 61 प्रतिशत मतदान, जानें कहां सबसे कम तो कहां सबसे ज्यादा पड़े वोट

Voting Percentage: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा अपने मतदाता मतदान ऐप पर रात 11 बजकर 45 मिनट पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोट डाले गए। वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम वोट पड़े। दिल्ली में भी वोटिंग का आंकड़ा कम हुआ।

Sixth Phase Voting PercentageSixth Phase Voting PercentageSixth Phase Voting Percentage

छठे चरण में कहां कितना हुआ मतदान, जानें सबकुछ।

Sixth Phase Voting Percentage: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 61.11 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल के जंगल महल क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 79.4 रहा। निर्वाचन आयोग द्वारा अपने मतदाता मतदान ऐप पर रात 11 बजकर 45 मिनट पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में 63.76 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 54.03 फीसदी, बिहार में 55.24 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 54.15 फीसदी, हरियाणा में 60.06 फीसदी, ओडिशा में 69.32 फीसदी और दिल्ली में 58.70 फीसदी मतदान हुआ।

किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

क्रमांकराज्यवोट प्रतिशत
1बिहार55.24%
2दिल्ली58.70%
3हरियाणा60.06%
4झारखंड63.76%
5ओडिशा69.32%
6पश्चिम बंगाल79.4%
7उत्तर प्रदेश54.03%
8जम्मू-कश्मीर54.15%
कुलआठ राज्य61.11%
कहां सबसे कम, कहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

आंकड़ों के अनुसार छठे चरण में सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ तो सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 40 वर्षों में सबसे अधिक रहा।

अब तक देशभर की 486 सीटों पर हुआ मतदान

देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के समापन के साथ अब 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 57 सीटों पर एक जून को मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी। भारत के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी, कूलर, पंखे और तंबू की व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हीलचेयर भी रखी गई थीं।

End Of Feed