Lok Sabha Election 2024: 'जीजा हो या साला, अमेठी का हर वोटर मोदी का मतवाला...', स्मृति ईरानी का राहुल-रॉबर्ट पर निशाना

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जीजा जी(रॉबर्ट वाड्रा) की नजर जगदीशपुर पर है, जीजा जी आएंगे तो बाग के कागज छिपा लेना और जीजा जी आएंगे तो घर के कागज भी छुपा लेन, जीजा जी नजर पक्की है।

स्मृति ईरानी का राहुल-रॉबर्ट पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग राहुल गांधी की मांग कर रहे थे, लेकिन अब ये लोग जीजाजी की मांग कर रहे हैं। अमेठी की जनता को एक बात समझ लेनी चाहिए कि अगर जीजाजी यहां आते हैं, तो आप लोगों को अपने कागज छुपाने होंगे। जीजाजी की नजर जगदीशपुर पर है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अमेठी में जीजा हो या साला, हर वोटर मोदी का मतवाला है और अमेठी की जनता को स्वीकारना होगा कि अगर आज मोदी जी ना होते, तो जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर तक नहीं होता।
बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अमेठी से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इस बीच, बुधवार को अमेठी में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया। पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी की जनता रॉबर्ट वाड्रा को पुकार रही है। अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा यह पोस्टर कांग्रेस कार्यालय में चिपकाया गया है, लेकिन यह लगाया किसने, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
End Of Feed