Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव का चारों सीट जीतने का दावा, बोले- BJP की 400 पार फिल्म मतदान के पहले दिन ही फ्लॉप

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के पूरा होने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हले चरण में कोई मुकाबला नहीं है। हमने पहले भी कई बार कहा है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देगा। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई है।

Lok Sabha Election 2024

BJP की 400 पार फिल्म मतदान के पहले दिन ही फ्लॉप- तेजस्वी यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के पूरा होने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले ही दिन सुपर फ्लॉप हो गई है। तेजस्वी यादव ने एएनआई से कहा कि पहले चरण में कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देगा। महागठबंधन पहले चरण में सभी चार सीटें जीत रहा है। हमने ब्लॉकवार बैठकें की हैं और जो फीडबैक आया है वह बहुत अच्छा है। बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई है। जनता बिहार के लोग जागरूक हैं और उन्हें सबक सिखाएंगे।

बिहार को देंगे विशेष दर्जा के साथ विशेष पैकेज- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण में कोई मुकाबला नहीं है। हमने पहले भी कई बार कहा है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देगा। उन्होंने बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। 2014 और 2019 में मोदी जी ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। अब जनता उनके बयानों और झूठे वादों से थक चुकी है। हमने वादा किया है कि हम बिहार को विशेष दर्जा के साथ विशेष पैकेज भी देंगे।
आगे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी हैं। आज हमारी रैली राहुल गांधी जी के साथ भागलपुर में है। पूरा महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक मिलकर काम कर रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य में महंगाई, गरीबी, निवेश एक मुद्दा है। पलायन और बाढ़ भी मुद्दा है। तेजस्वी ने कहा कि 'अब बीजेपी के लोग बहुत चिंतित हैं। वे कहते हैं कि वे संविधान को खत्म कर देंगे। जो लोग संविधान को नष्ट करेंगे, वे खुद नष्ट हो जायेंगे।
इस बीच चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 48.88 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में चार सीटों जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद पर शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ। राज्य में चरण 2 से चरण 5 तक पांच सीटों पर मतदान होगा। चरण 6 और 7 में, आठ-आठ सीटों पर चुनाव होंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी , जेडी (यू) (जनता दल-यूनाइटेड) और एलजेपी (लोक जनशक्ति पार्टी) से बने एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीतकर जीत हासिल की। जबकि राजद , राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) और आरएलएसपी (राधत्रिय लोक समता पार्टी) के नेतृत्व वाला महागठबंधन केवल एक सीट जीतने में कामयाब रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited