'भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का 'ड्राइवर' और 'खलासी' कौन है, देश जानता है...', राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार-Video

राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि- अडाणी, अंबानी ने 'टेम्पो में पैसा भेजा' तो ईडी, सीबीआई से जांच कराएं'

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए गांधी ने एक वीडियो संदेश में कुछ सवाल पूछे हैं

मुख्य बातें
  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर पलटवार किया
  • जिसमें मोदी ने कहा था कि 'उन्होंने (राहुल) अपने हमलों में अडाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया है'
  • 'क्या उन्हें इसके बदले में इन उद्योगपतियों से पैसा मिला है'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह इस बात की जांच सीबीआई या ईडी से कराएं कि क्या उद्योगपति अडाणी और अंबानी ने उनकी पार्टी को 'टेम्पो से पैसा भेजा' है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर पलटवार किया, जिसमें मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने (राहुल) अपने हमलों में अडाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया है और क्या उन्हें इसके बदले में इन उद्योगपतियों से पैसा मिला है।

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए गांधी ने एक वीडियो संदेश में पूछा कि क्या मोदी उद्योगपतियों द्वारा भेजे जा रहे पैसों के बारे में अपने 'व्यक्तिगत अनुभव' के आधार पर बोल रहे हैं।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने दो उद्योगपतियों को जितने पैसे दिए हैं, कांग्रेस पार्टी विभिन्न योजनाओं के जरिए भारत की जनता को उतना पैसा देगी, जिसका पार्टी ने वादा किया है।'

उन्होंने दावा किया, 'देश जानता है कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का 'ड्राइवर' और 'खलासी' कौन है।' गांधी ने वीडियो संदेश में कहा, 'मोदी जी, क्या आप थोड़ा डरे हुए हैं? आम तौर पर आप बंद कमरे में अडाणी और अंबानी के बारे में बात करते हैं, लेकिन पहली बार आपने सार्वजनिक रूप से अडाणी और अंबानी के बारे में बात की है।' उन्होंने कहा, 'तो आप ये भी जानते हैं कि वे टेम्पो में पैसे देते हैं। क्या यह आपका व्यक्तिगत अनुभव है?'कांग्रेस नेता ने कहा, 'एक काम करिये - सीबीआई , ईडी को उनके पास भेजिये और पूरी जांच करिये।'

End Of Feed