Lok Sabha Election 2024: सेना पर राहुल गांधी के विवादित बयान पर मचा बवाल, BJP ने भी जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना को मजदूर बता दिया जिसे लेकर बीजेपी अब उन पर हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से सेना के तोपों से पैसा खाती हुई आई है। आप लोग उनके जहाजों से पैसा खाते रहे हो और आज आप हमारी सेना के लोगों को मजदूर कह रहे हो। उनकी शहादत को बांटने का काम कर रहे हो। यह पाप है।

राहुल गांधी के बयान पर एक बार फिर मचा सियासी घमासान

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेना का अपमान करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ना महज भारतीय सेना को मजदूर बता रहे हैं, बल्कि उनकी शहादत को भी बांट रहे हैं। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और राहुल गांधी को यह याद दिलाना चाहता हूं कि राहुल जब आप अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम से करोड़ों रुपए ले रहे थे, तब हमारे सैनिक सीमा पर लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी सेना के शहीदों को दो तरह की शहादत में बांट रहे हैं। हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। गांधी परिवार तुम इतना गिर गए। मैं कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं कि तुम इतना मत गिरो। तुम लोग सेना को हमेशा बेचते रहे हो।

देश की जनता कांग्रेस को देगी मुंहतोड़ जवाब- मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से सेना के तोपों से पैसा खाती हुई आई है। आप लोग उनके जहाजों से पैसा खाते रहे हो और आज आप हमारी सेना के लोगों को मजदूर कह रहे हो। उनकी शहादत को बांटने का काम कर रहे हो। यह पाप है, और देश के लोग इस पाप को कभी मंजूर नहीं करेंगे। देश की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।
End Of Feed