Loksabha Election 2024: इन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में होगा मतदान

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। आश्चर्यजनक है कि कुल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 23 में एक ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा।

Loksabha Election 2024.

लोकसभा चुनाव 2024

देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की घोषणा हो चुकी है। पूरे देश में 543 लोकसभा सीटें हैं, जिनके लिए 7 चरणों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को सम्पन्न होगा, जबकि सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा। देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। यानी कुल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण के तहत वोट 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी और इसी के साथ पता चल जाएगा कि देश ने इस बार किस पार्टी को बहुमत देकर पांच साल हुकूमत करने का मैंडेट दिया है। इस लोकसभा चुनाव को लेकर कई ऐसे फैक्ट्स हैं जो आपको रोमांचित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में -

23 राज्यों में एक ही चरण में मतदान

जैसा कि आप जानते ही हैं, देश में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश, यानी कुल 36 प्रदेश हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की खासियत यह है कि इस बार 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जिनमें एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों में कुल 184 लोकसभा सीटें हैं। एक चरण में जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य तमिलनाडु है, जिसमें कुल 39 लोकसभा सीटें हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात 26, तीसरे नंबर पर आंध्र 25, चौथे नंबर पर केरल 20 और पांचवें नबर पर 17 सीटों के साथ तेलंगाना है।
S. Noराज्य/UTलोकसभा सीटेंS. Noराज्य/UTलोकसभा सीटें
1उत्तराखंड513केरल20
2तेलंगाना1714हिमाचल प्रदेश4
3तमिलनाडु3915हरियाणा10
4सिक्किम116गुजरात26
5पंजाब1317गोवा2
6पुदुच्चेरी118दिल्ली7
7नगालैंड119दमन दीव और दादरा एंड नागर हवेली2
8मिजोरम120चंडीगढ़1
9मेघालय221अरुणाचल2
10मणिपुर222आंध्र प्रदेश25
11लक्षद्वीप123अंडमान एंड निकोबार1
12लद्दाख1Total Seats184

किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान

अब बात करें चरणवार चुनाव की तो पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में सबसे ज्यादा 101 सीटों पर मतदान होगा, दूसरे चरण में 89, तीसरे चरण में 94, चौथे चरण में 96, पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में भी 57 सीटों के लिए मतदान होगा। सबसे ज्यादा 101 सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा, जबकि सबसे कम 49 सीटों के लिए मतदान पांचवें चरण में होगा।

यहां पहले चरण में खत्म हो जाएगा चुनाव

एक बार फिर बात उन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की जहां एक ही चरण में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान इसलिए भी अनोखा है, क्योकि इस चरण में कुल 11 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले ही चरण मतदान चुनाव खत्म हो जाएगा।
S. Noराज्य/UTमतदान का दिन
1उत्तराखंड19 अप्रैल
2तमिलनाडु19 अप्रैल
3सिक्किम19 अप्रैल
4पुदुच्चेरी19 अप्रैल
5नगालैंड19 अप्रैल
6मिजोरम19 अप्रैल
7मेघालय19 अप्रैल
8मणिपुर19 अप्रैल
9लक्षद्वीप19 अप्रैल
10अरुणाचल19 अप्रैल
11अंडमान एंड निकोबार19 अप्रैल
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को केरल में एक ही चरण में मतदान सम्पन्न होगा, जबकि गुजरात, गोवा, दमन दीव और दादरा एंड नागर हवेली में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। 13 मई को चौथे चरण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सभी सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा। 20 मई को पांचवें चरण में लद्दाख, 25 मई को छठे चरण में दिल्ली और 1 जून को सातवें चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ में एक चरण में मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited