Lok Sabha Election 2024: आज उत्तराखंड और राजस्थान में गरजेंगे PM मोदी, भरेंगे चुनावी हुंकार; जेपी नड्डा इन 3 जगहों पर करेंगे जनसभा
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उत्तराखंड और राजस्थान में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे।
PM मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में भरेंगे चुनावी हुंकार
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उत्तराखंड और राजस्थान में BJP के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। रैली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बता दें, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल में चुनाव होने हैं। अभी उत्तराखंड की सभी पांच सीटें 2014 से भाजपा के पास हैं और राज्य में भी बीजेपी सत्ता पर काबिज है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी उम्मीदवार शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्टी का प्रांतीय नेतृत्व तैयारियों में जुट गया है। PM मोदी उत्तराखंड में अपना कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजस्थान रवाना हो जाएंगे।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन अप्रैल को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करेंगे। उत्तराखंड भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की प्रत्येक लोकसभा सीट के अंतर्गत एक-एक सभा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मांगी हैं। बता दें, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए सबसे ज्यादा मांग पीएम मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की है। पार्टी के इन सुपर स्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे अधिक मांग है। पांचों सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी कम से कम अपने चुनाव क्षेत्रों में इन सभी नेताओं की जनसभाएं कराने जाने के लिए जोर लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited