Loksabha Election 2024: आखिरी चरण की इन 5 सीटों पर टिकी सबकी निगाहें, समझिए हर सीट का समीकरण

Election News: इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं।

5 हॉट सीट।

7th Phase Election: लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 8 राज्यों की बची हुई 57 सीटों के लिए मतदान होगा। अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं।

आखिरी चरण की टॉप 5 सीटों का क्या है हाल?

अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों पर चुनाव होगा। 8 राज्यों की 57 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को कुल 2105 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जांच और नाम वापस लेने के बाद अब 904 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। दो महीनों से ज्यादा लंबे वक्त तक चला चुनाव अब एक हफ्ते में समाप्त हो जाएगा। लेकिन उससे पहले आखिरी चरण में कई VVIP सीटें हैं जहां सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

1). वाराणसी

जहां से खुद देश के प्रधानमंत्री चुनावी मैदान में हों वो वाराणसी बेहद हाई प्रोफाइल सीट है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने चिरपरिचित उम्मीदवार हैं कांग्रेस के अजय राय। हालांकि इस बार एक बड़ा अंतर ये है कि कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ रही है। अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि वाराणसी में पीएम मोदी चुनाव हार सकते हैं। हालांकि यह वर्तमान परिस्थितियों में एक असंभव सी कल्पना लगती है। वाराणसी से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए मोदी भावुक भी हो जाते हैं। लिहाजा वाराणसी सीट की आखिरी चरण और फिर परिणामों में खूब चर्चा होने जा रही है।
End Of Feed