Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड सीएम ने किया बंगाल के हुगली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 'भव्य रोड शो'
Uttarakhand CM Pushkar Dhami in West Bengal:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पश्चिम बंगाल में संसदीय क्षेत्र हुगली से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लोकेट चटर्जी के नामांकन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया मुख्यमंत्री धामी ने कहा, मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पश्चिम बंगाल में संसदीय क्षेत्र हुगली में थे
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पश्चिम बंगाल में संसदीय क्षेत्र हुगली में थे
- वहां भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लोकेट चटर्जी के नामांकन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
- मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
Uttarakhand CM Pushkar Dhami in West Bengal: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में संसदीय क्षेत्र हुगली से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लोकेट चटर्जी के नामांकन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इससे पहले, उन्होंने रोड शो में भी प्रतिभाग किया जहां बड़ी संख्या में जनता की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और भाजपा 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है।
ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा से पहले CM पुष्कर धामी ने अधिकारियों संग की बैठक, अब तक हो चुके हैं 15 लाख रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री धामी ने आज चिनसुराह स्टेशन रोड से घड़ी मोड़ (हुगली) तक आयोजित नामांकन रैली में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हुगली क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती लोकेट चटर्जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश को विकसित राष्ट्रीय बनाने के संकल्प को पूरा करने की बात कही।
'हकीकत तो यह है कि मोदी जी आरक्षण के सबसे बड़े पैरोकार'
मुख्यमंत्री ने कहा कि, विपक्षी देश में भ्रम का माहौल पैदा कर रहे हैं कि अगर मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा, आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। हकीकत तो यह है कि मोदी जी आरक्षण के सबसे बड़े पैरोकार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक सहिंता को भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां इसे सबसे पहले लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द उत्तराखंड की भांति देश भर में इसे लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Loksabha Election 2024: CM धामी ने खटीमा पहुंचकर वोट डाला; पहले किया मतदान, फिर हुआ जलपान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में देश ने तेजी से विकास की राह पकड़ी है और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस बार सीटों के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाने जा रही है और वोटर तुष्टिकरण की राजनीति के झांसे में नहीं आने वाली है और बंगाल में इस बार कमल का रंग और गहरा होगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

बिहार में महागठबंधन के साथ जाएंगे पशुपति पारस, भतीजे चिराग के लिए होगी मुश्किल?

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 58 पर्यवेक्षक किये नियुक्त, कई बड़े नाम शामिल

बिहार ने रचा इतिहास : भारत में पहली बार निकाय चुनाव में मोबाइल से 'ई-वोटिंग', जानिए किसने डाला पहला वोट

Bihar Election: बिहार में चुनाव आयोग का विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू, जानिए क्या है प्रक्रिया

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज को मिला 'स्कूल बैग' तो VIP को 'नाव', बिहार में बंटे चुनाव चिन्ह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited