Lok Sabha Chunav 2024, (Varanasi) UP: वाराणसी में सपा-बसपा का कभी खुला नहीं खाता, इस बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे मोदी!

Lok Sabha Chunav 2024, Varanasi, UP Lok Sabha Seat:

Varanasi Loksabha Chunav 2024

वाराणसी सीट पर तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार हैं नरेंद्र मोदी।

Lok Sabha Chunav 2024, Varanasi, UP Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे हाई प्रोफाइल सीट की अगर बात करें तो सबसे हॉट संसदीय सीट वाराणसी है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार हैं। इस सीट से वह दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी हो चुके हैं। पिछली दो बार की जीत की मार्जिन और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनकी जीत की हैट्रिक तय मानी जा रही है। इंडिया गठबंधन के खाते में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा तो नहीं की है लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को यहां से टिकट मिलना तय है। अजय राय पहले भी इस सीट से चुनावी किस्मत आजमा चुके हैं।

वाराणसी सीट में नरेंद्र मोदी तीसरी बार उम्मीदवार

वाराणसी लोकसभा सीट में पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, रोहनिया और सेवापुरी आते हैं। इस सीट पर नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से तीसरी बार उम्मीदवार है। यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है। गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। चर्चा है कि कांग्रेस इस सीट से अजय राय को फिर से अपना उम्मीदवार बनाएगी। अजय राय कांग्रेस के टिकट पर 2014 और 2019 में इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों बार ही वह तीसरे स्थान पर रहे।

वाराणसी सीट पर 2019 और 2014 के मतदाता

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 18,56, 791 वोटर्स थे। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,27,113 थी जबकि महिला वोटरों की संख्या 8,29,560 थी। थर्ड जेंडर के 118 वोट थे। डाक के जरिए 1732 वोट पड़े। इस चुनाव में सर्विस वोटरों-पुरुषों की संख्या 2,148 और महिला वोटरों की संख्या 102 थी। लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी सीट पर कुल मतदाता 17,66,487 थे। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,85,395 और महिला वोटरों की संख्या 7,81,000 थी। इस साल के चुनाव में 996 वोट डाक से पड़े थे। सर्विस वोटर्स की संख्या 527 थी। इनमें 392 वोटर पुरुष और 135 महिला मतदाता थीं।

2019 और 2014 के विजेता

पिछले दो लोकसभा चुनाव में इस हाई प्रोफाइल सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी विजयी हुए। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह पहली बार इस सीट से उम्मीदवार थे। इस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों के अंतर से हराया। मोदी को इस चुनाव में 56.37 वोट शेयर के साथ 5,81,022 वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहने वाले केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले। केजरीवाल का वोट प्रतिशत 20.30 था। इस चुनाव में तीसरे स्थान पर कांग्रेस के अजय राय रहे। अजय राय को 75,614 वोट मिले। चौथे स्थान पर सपा के कैलाश चौरसिया रहे। कैलाश को 45,291 वोट मिले। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा यहां से भाजपा उम्मीदवार बने। यह चुनाव उन्होंने 4,79,505 वोटों के अंतर से जीता। इस सीट पर उन्हें 63.60 वोट शेयर के साथ 6,76,664 वोट मिले। इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव को हराया। शालिनी को इस चुनाव में 1,95,159 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय तीसरे स्थान पर रहे। राय को 1,52,548 वोट मिला।

अब तक के सांसद

  • रघुनाथ सिंह (कांग्रेस)
  • त्रिभुवन नारायण सिंह (कांग्रेस)
  • रघुनाथ सिंह (कांग्रेस)
  • सत्य नारायण सिंह (माकपा)
  • राजाराम शास्त्री (कांग्रेस)
  • चंद्रशेखर (जनता पार्टी)
  • कमलापति त्रिपाठी (कांग्रेस)
  • श्यामलाल यादव (कांग्रेस)
  • अनिल शास्त्री (जनता दल)
  • शिरीष चंद्र दीक्षित (भाजपा)
  • शंकर प्रसाद जायसवाल (भाजपा)
  • राजेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)
  • मुरली मनोहर जोशी (भाजपा)
  • नरेंद्र मोदी (भाजपा)
2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 4037 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प का चुना। जबकि 2014 के चुनाव में इस विकल्प को चुनने वालों की संख्या 2051 थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर 57.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 10, 60,476 वोट पड़े। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 58.35 फीसदी वोट पड़ा। कुल 10,30,685 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।साल 2019 में इस सीट पर 19 मई को और 2014 में 12 मई को मतदान हुआ। 2014 में चुनाव नतीजे 16 मई को और 2019 में 23 मई को आए। 2019 में इस सीट पर मतदान के लिए 1, 819 पोलिंग बूथ और 2014 में 1,647 बूथ बनाए गए। वाराणसी लोकसभा सीट पर 75 फीसद हिन्‍दू, बीस फीसद मुस्लिम और पांच फीसद अन्‍य वोटरों के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बतौर सांसद पीएम नरेन्‍द्र मोदी मोदी लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। यहां कुल मतदाताओं में करीब 65 फीसद शहरी और 35 फीसद ग्रामीण वोटर हैं।

मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है-नरेंद्र मोदी

2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से नामांकन भरने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पहले मैं सोच रहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे यहां भेजा है, फिर लगता है -शायद मैं काशी जा रहा हूं लेकिन आज यहां आने के बाद मुझे लगता है कि न किसी ने मुझे भेजा है, न मैं यहां आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।' 2014 में मोदी ने गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ा था। वह दोनों सीट से विजयी हुए। दुनिया के सबसे प्राचीन शहर और हिंदुत्व की प्रतीक काशी से पीएम मोदी को उतारकर भाजपा ने एक साथ कई निशाने साधे। इसके पीछे एक बड़ा उद्देश्य उत्तर प्रदेश के अधिक से अधिक मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए आकर्षित करना था। दूसरा वाराणसी से मोदी को चुनाव लड़ना बीजेपी के हिंदूवादी एजेंडे को भी पूरा करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited