Lok Sabha Election 2024: कब, क्‍यों और कैसे बना था भारत का चुनाव आयोग, लोकसभा-विधानसभा चुनावों से लेकर सिंबल आवंटन तक क्‍या-क्‍या हैं अधिकार?

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव-2024 की धूम हैं। हर पार्टी सत्ता में आने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। देश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी देश के चुनाव आयोग की होती है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इलेक्शन कमीशन क्या है? क्यों और कब बनाया गया? इसके अधिकार क्या हैं? यहां पढ़िए और समझिए ऐसे ही कई सवालों के जवाब...

यहां पढ़िए भारत के चुनाव आयोग के बारे में सब कुछ

Lok Sabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से मतदान का सिलसिला शुरू होगा। देश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी भारत के निर्वाचन आयोग की होती है। चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद शासन-प्रशासन के कामकाज पर चुनाव आयोग नजर रखता है। इसके अलावा देश में चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लागू करता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि चुनाव आयोग आखिर क्या है? क्यों बनाया गया, कब बनाया गया? इसकी जिम्मेदारियां क्‍या हैं? इसके अधिकार क्या हैं, ऐसे ही सवालों के उत्तर के लिए ये लेख पढ़ें...

क्या है चुनाव आयोग?

चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक संस्था है, जो संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत देश में सभी चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार है। यही संस्‍थान देश में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराती है।

कब और क्‍यों हुई चुनाव आयोग की स्थापना?

किसी भी देश के लोकतांत्रिक होने का मतलब है कि वहां आम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि शासन संभालते हैं। इसलिए जब भारत आजाद हुआ और यहां लोकतंत्र की स्थापना हुई तो सबसे पहले चुनाव आयोग की स्थापना की गई। 26 जनवरी 1950 को देश में गणतंत्र लागू हुआ और उससे एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई।
End Of Feed