Lok Sabha Election 2024: महिलाओं ने बताई पानी की समस्या तो गुस्सा गई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी, कह दी ये बात

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गाड़ी में बैंठे-बैंठे कुछ महिलाओं को सुनते हुए उन पर भड़कती दिखाई दे रही है।

Priyadarshini Raje Scindia

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का महिलाओं पर फूटा गुस्सा

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पूरा सिंधिया परिवार मैदान में उतर गया है। इसी चुनावी प्रचार के बीच गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताने के लिए गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। इसी चुनाव प्रचार के बीच प्रियदर्शनी राजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्रियदर्शनी राजे गाड़ी में बैंठे-बैंठे कुछ महिलाओं को सुनते हुए उन पर भड़कती दिखाई दे रही है। ये वीडियो खुजरी गांव का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, खुजरी गांव की कुछ महिलाओं ने प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान उन्होने महिलाओं से कहा कि आवेदन लिखकर दे दीजिए। इसी बीच किसी महिला ने कहा कि आप ही लिख दीजिए। इस बात को सुनकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को गुस्सा आ गया और वो महिलाओं पर भड़कते हुए बोलीं आप लिखों और मुझे दो, लिखना मेरा काम नहीं है आपका काम है। लिखकर आप दो फिर काम करेंगे।

बता दें, खुजरी गांव में पानी की बहुत समस्या है इसी को लेकर महिलाएं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के पास पहुंची थी। गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव में इतनी पानी की समस्या है, लड़कों की शादी तक नहीं हो रही है। इस दौरान एक महिला ने कहा कि मैडम आप जब बन जाओ तो यहां एक बार जरूर आना। यहां पानी की एक टंकी बनी है उसमें भी पानी नहीं है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के CM योगी, बोले- अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है विपक्ष

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने दी सफाई

वायरल हो रहे वीडियो पर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने सफाई देते हुए कहा कि मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मेरा एक आधा-अधूरा वीडियो कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उसके कुछ मिनट पहले एक सभा में मैं अपनी कुछ बहनों से बातें कर रही थी जहां हम सब अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर रहे थे जिसका वीडियो भी है। मैं खुद से ही चिट्ठियां और आवेदन भी लिख रही थी। फिर चलते-चलते जब एक बहन ने कुछ काम बताया तो मैंने उनको बोला कि ये भी लिखवा कर दे देना (बाकी मैं लिख ही चुकी थी)।

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि मैं गुना की बेटी हूं। हम सब परिवार की महिलाएं अक्सर घर के आंगन में साथ बैठती हैं, आपस में बातें करती हैं, हंसी मजाक भी होता है, सब एक-दूसरे को अपनी समस्याएं बताती हैं। पारिवारिक माहौल में बेबाक बातचीत होती है। मुझे विश्वास नहीं होता कि बहन-बेटियों की आपस में हो रही बातचीत को तोड़-मरोड़कर ये लोग राजनितिक रोटियां कैसे सेंकने लगते हैं। हम सब गुना के परिवार वाले एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं, और मुझे इस बात की पूर्ण संतुष्टि है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited