Lok Sabha Election 2024: क्या अबकी बार ग्रामीण महिलाएं बनेंगी BJP के लिए गेम चेंजर?

Lok Sabha Election 2024: एक मशहूर कहावत है कि हर लोकप्रिय आदमी के पीछे एक महिला का हाथ होता है। यदि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी की जीत के पीछे महिला वोटर्स की बंपर वोटिंग के आंकड़ें आए तो चौंकिंएगा मत। इस चुनाव के बाद कहा जा सकता है कि एक सफल व्यक्ति के पीछे एक ही नहीं बल्कि देश भर की महिलाओं का हाथ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े देश में साइलेंट वोटर्स पर बीजेपी का फोकस बढ़ा है। साइलेंट वोटर्स में ग्रामीण और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी वे महिलाएं हैं जो इस चुनाव में बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती हैं। केंद्र सरकार इन महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक ऐसी योजनाओं की घोषणा कर रही है, जिससे न केवल उनके आय में वृद्धि हो रही है बल्कि समाज में भी उन्हें एक नई पहचान मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए 370 सीटों का लक्ष्य रखना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी प्रमुख राज्यों में महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की रणनीति पर काम कर रही है। यही वजह है कि पीएम मोदी ने यह कह चुके हैं कि महिलाओं उनके लिए चार जातियां ही सबसे बड़ी हैं, उनमें नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान शक्ति और गरीब परिवार हैं।

महिला सशक्तीकरण का नया अध्याय लिखेगा तीसरा कार्यकाल

इसी कड़ी मे ग्रामीण महिलाओं को साधने के लिए लखपति दीदी योजना की सफलता के बाद पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी की सफलता का नई इबारत लिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में शिरकत की। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के तहत नमो दीदियों को 1000 ड्रोन्स आवंटित किए। इस दौरान उन्होंने नमो ड्रोन दीदियों से बातचीत भी की और उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यह साफ भी कह दिया कि हमारा तीसरा कार्यकाल महिला सशक्तीकरण पर एक नया अध्याय लिखेगा।
End Of Feed