कांग्रेस का खेला...अपने ही पूर्व प्रत्याशी को बताया फरार, सूचना देने वालों के लिए कर दी इनाम की घोषणा; जानें क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh LokSabha Election 2024: इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार क्षय कांति बम के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने शहर में अलग-अलग जगह पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में बम (46) को हत्या के कथित प्रयास के 17 साल पुराने मामले में फरार बताया गया है।

अपने ही पूर्व प्रत्याशी को कांग्रेस ने बताया फरार

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ऐन मौके पर पर्चा वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले स्थानीय कारोबारी अक्षय कांति बम के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल ने शहर में अलग-अलग जगह पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में बम (46) को हत्या के कथित प्रयास के 17 साल पुराने मामले में फरार बताया गया है और उनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 5100 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

इस मामले में एक सत्र न्यायालय ने बम और उनके 75 वर्षीय पिता कांतिलाल के खिलाफ 10 मई को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। खजराना पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। कांग्रेस की शहर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले बम हत्या के प्रयास के मामले में फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करने के लिए हमने शहर के प्रमुख चौराहों, तिपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों पर पोस्टर लगाए हैं।

End Of Feed