अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी का BJP व स्मृति ईरानी पर आरोप

Amethi Congress Party Office Attack: कांग्रेस पार्टी के 'एक्स' हैंडल पर घटना का वाडियो जारी किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

Amethi Congress Party Office Attack

अमेठी में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़

Amethi Congress Party Office Attack: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी हंगामे की खबर सामने आई है। यहां देर रात खड़ी कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई। बताया जा रहा है कि हमलावर नशे में थे। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले के पीछे भाजपा और स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, मामले में पुलिस से शिकायत की गई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेता ने घटना का वीडियो भी 'एक्स' पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे। उन्होंने आगे कहा, हवा का रुख बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाइयों।

कांग्रेस पार्टी ने भी जारी किया वीडियो

कांग्रेस पार्टी के 'एक्स' हैंडल से भी वाडियो जारी किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं। घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंगल पार्टी कार्यालय पहुंचे। सीओ सिटी मयंक द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited