अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी का BJP व स्मृति ईरानी पर आरोप

Amethi Congress Party Office Attack: कांग्रेस पार्टी के 'एक्स' हैंडल पर घटना का वाडियो जारी किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

अमेठी में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़

Amethi Congress Party Office Attack: उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी हंगामे की खबर सामने आई है। यहां देर रात खड़ी कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई। बताया जा रहा है कि हमलावर नशे में थे। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले के पीछे भाजपा और स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर, मामले में पुलिस से शिकायत की गई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेता ने घटना का वीडियो भी 'एक्स' पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे। उन्होंने आगे कहा, हवा का रुख बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाइयों।

कांग्रेस पार्टी ने भी जारी किया वीडियो

End Of Feed