Lok Sabha Chunav: भाजपा ने मिशन 2024 के लिए कसी कमर, जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों संग बनाई रणनीति
Mission 2024 For BJP: जेपी नड्डा ने अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। मिशन 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है।
जेपी नड्डा ने बनाया लोकसभा चुनाव के लिए प्लान।
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। जिसे देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों संग रणनीतियों पर चर्चा की है।
राम मंदिर और लोकसभा चुनावों को लेकर बनी रणनीति
भाजपा के लिए राम मंदिर का मुद्दा सबसे अहम रहा है। यदि ये कहा जाए कि पार्टी की जमीन मजबूत करने में सबसे अहम मुद्दा राम मंदिर रहा, तो कोई गलत बात नहीं होगी। भाजपा का अपना एजेंडा पूरी तरह स्पष्ट रहता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर का उद्घाटन कहीं न कहीं चुनावों में भाजपा को मजबूत करेगा। पार्टी के दिग्गजों को भी इस बात की बखूबी जानकारी है। जिसे देखते हुए भाजपा के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।
बैठक में दिग्गज नेताओं ने पार्टी की रणनीति पर की चर्चा
नड्डा के आवास पर बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश, और महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, राधा मोहन दास अग्रवाल तथा सुनील बंसल समेत अन्य ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
लोकसभा चुनावों के लिए कब तय होंगे उम्मीदवारों के नाम?
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आयोजन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए भाजपा की योजनाओं पर चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि बैठक में नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों की भी समीक्षा की और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद नड्डा असम और अरुणाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। वह दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited