Lok Sabha Chunav: खत्म हुआ प्रचार, 13 मई को चौथे राउंड का चुनाव; 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 4th Phase Polling Date Time, Sechdule, Chauthe Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, अब चौथे चरण के मतदान के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 चरणों में होने वाले चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी। सभी सियासी पार्टियां चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।

देशभर की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 4th Phase Polling Date Time, Sechdule, Chauthe Chanran ki Polling kab Hogi: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, 13 मई को देशभर की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा समेत कुल 10 राज्यों में वोटिंग होगी। आपको बताते हैं कि किस राज्य की कितनी सीटों के लिए मतदान होंगे।

देशभर की 96 लोकसभा सीटों पर 13 को मतदान

चौथे चरण में देश की 96 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सियासी सरगर्मी अपने परवान पर है, आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया है। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर के लिए वोटिंग से पहले सभी सियासी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाया। किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है। किस राज्य की कितनी सीटें और कौन-कौन सी सीटों पर तीसरे फेज में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, आपको सबकुछ जानना चाहिए। तीसरे चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

चौथे चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग? (Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Constituency Statewise List)

राज्यसीट
आंध्र प्रदेश25
बिहार5
झारखंड4
मध्य प्रदेश8
महाराष्ट्र11
ओडिशा4
तेलंगाना17
उत्तर प्रदेश13
पश्चिम बंगाल8
जम्मू और कश्मीर1
कुल96

थम गया चुनाव प्रचार, अब वोटिंग की बारी

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की 96 सीटों के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे थम गया। आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर एकसाथ वोटिंग होनी है, जबकि बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17 सीटों समेत कुल 10 राज्यों में सोमवार को मतदान होने हैं। तेलंगाना में लोकसभा और आंध्रप्रदेश में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है।
End Of Feed