Exit Polls 2024: इन राज्यों से आई INDIA गठबंधन के लिए अच्छी खबर, BJP को होने जा रहा बड़ा नुकसान

Lok Sabha Election Exit Polls 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों को गौर से देखें तो राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा ऐसे राज्य हैं, जहां पर विपक्षी पार्टियों की कुछ सीटें बढ़ती दिख रही हैं। कुछ एग्जिट पोल के आंकड़ों से साफ हो रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी कुछ सीटों पर फाइट में है तो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भी जनता की सहानुभूति मिलती दिखाई दे रही हैं।

India Alliance

Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल जारी हो चुके है। तमाम एग्जिट पोल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है और पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में वापसी कर रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे भले ही इंडिया गठबंधन के लिए बुरी खबर लेकर आए हों, लेकिन इन आंकड़ों में विपक्षी पार्टियों के लिए शुभ संकेत भी छिपे हुए हैं। कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर कांग्रेस जैसी पार्टियां एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं और इन राज्यों में सीधा नुकसान भारतीय जनता पार्टी को हो रहा है।

एग्जिट पोल के आंकड़ों को गौर से देखें तो राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा ऐसे राज्य हैं, जहां पर विपक्षी पार्टियों की कुछ सीटें बढ़ती दिख रही हैं। कुछ एग्जिट पोल के आंकड़ों से साफ हो रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी कुछ सीटों पर फाइट में है तो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भी जनता की सहानुभूति मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं तेलंगाना सरीखे राज्य में भी कांग्रेस को फायदा हो रहा है।

राजस्थान

राजस्थान के एग्जिट पोल्स को देखें तो बीजेपी की मजबूत पकड़ इस राज्य में ढ़ीली होती दिखाई दे रही है। कई एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को यहां पांच से सात सीटों का नुकसान होने का दावा किया गया है, वहीं कांग्रेस इस बार के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पांच से सात सीटें जीत सकती है। बता दें, बीते दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का इस चुनावी राज्य में सूपड़ा साफ हो गया था और राज्य में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं, एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 51 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

End Of Feed