Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Constituency List: 102 लोकसभा सीटें, 19 अप्रैल को वोटिंग... थम गया प्रचार; जानें पहले चरण में कहां-कहां चुनाव

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Constituency List in Hindi: पहले चरण में देश की 102 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान का शोर थम गया है। इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होंगे और चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रचार के आखिरी दिन सभी सियासी पार्टियों ने अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाया। आपको बताते हैं किन राज्यों की कितनी सीटों पर वोटिंग होनी है।

पहले चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझिए।

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Constituency List:लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है, जिसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला थम चुका है। बुधवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर लगाम लग गया। पहले चरण में देशभर की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होनी हैं। जिनमें 21 राज्य शामिल हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया। आपको पहले चरण के चुनाव से जुड़ा सारा गणित समझाते हैं।

किस राज्य की कितनी सीटों पर होंगे मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Constituency Statewise List )

संख्याराज्यलोकसभा सीटें
1तमिलनाडु39
2राजस्‍थान12
3उत्तर प्रदेश8
4मध्य प्रदेश6
5उत्तराखंड5
6असम5
7महाराष्ट्र5
8बिहार4
9पश्चिम बंगाल3
10मेघालय2
11अरुणाचल प्रदेश2
12मणिपुर2
13लक्षद्वीप1
14सिक्किम1
15पुड्डुचेरी1
16अंडमान निकोबार द्वीप समूह1
17छत्तीसगढ़1
18त्रिपुरा1
19जम्मू और कश्मीर1
20मिजोरम1
21नगालैंड1
अब आपको बताते हैं कि किन राज्यों की किन-किन लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होंगे। कुल 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे।

उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर वोटिंग (Phase-1 Voting Constituency Name UP)

  • सहारनपुर
  • कैराना
  • मुज्जफनगर
  • बिजनौर
  • नगीना
  • मुरादाबाद
  • पीलीभीत
  • रामपुर
End Of Feed