लोकसभा चुनाव 2024: चौथा चरण, 96 सीटें, 1717 उम्मीदवार; जानें किन-किन दिग्गजों की किस्मत का हो रहा फैसला

Lok Sabha Chunav: चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें अखिलेश यादव, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा, महुआ मोइत्रा, यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा, अधीर रंजन चौथरी, ललन सिंह, असदुद्दीन ओवैसी और वाईएस शर्मिला जैसे कई प्रमुख नाम शामिल हैं। आपको समझाते हैं सारा सियासी गुणा-गणित।

चौथे चरण की वोटिंग का गुणा-गणित समझिए।

Election News: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग चल रही है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा, क्रिकेटर यूसुफ पठान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौथरी, जदयू नेता ललन सिंह, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और वाईएस शर्मिला जैसे कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

चौथे चरण की वोटिंग का गुणा-गणित समझिए

देशभर की 96 लोकसभा सीटों के लिए कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 8.73 महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं हैं। इन मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों बनाए गए हैं, जिन पर 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14%, 66.71% और 65.68% था

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रमुख उम्मीदवार

उम्मीदवारसीटराज्यपार्टी
अखिलेश यादवकन्नौजउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी
महुआ मोइत्राकृष्णानगरपश्चिम बंगालतृणमूल कांग्रेस
अधीर रंजन चौधरीबहरामपुरपश्चिम बंगालकांग्रेस
गिरिराज सिंहबेगूसरायबिहारभाजपा
वाईएस शर्मिलाकडप्पाआंध्र प्रदेशकांग्रेस
अर्जुन मुंडाखूंटीझारखंडभाजपा
शत्रुघ्न सिन्हाआसनसोलपश्चिम बंगालतृणमूल कांग्रेस
असदुद्दीन ओवैसीहैदराबाद तेलंगानाAIMIM
ललन सिंहमुंगेरबिहारजदयू
नित्यानंद रायउजियारपुरबिहारभाजपा

किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही वोटिंग?

अब आपको बताते हैं कि चौथे चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश में 25, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 11, पश्चिम बंगाल में 8, तेलंगाना में 17, उत्तर प्रदेश में 13, ओडिशा में 4 और जम्मू और कश्मीर में एक लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है।
End Of Feed