संविधान-संविधान चिल्लाने वालों पश्चिम बंगाल में आकर देखो क्या हो रहा है? टीएमसी के खिलाफ गरजे PM Modi

PM Modi Bengal Rally: बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पूरा देश देख रहा है कि कैसे टीएमसी बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है। जजों के पीछे भी गुंडे छोड़े जा रहे हैं। ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी।

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने उत्तर 24-परगना के बारासात में रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने सीएए को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, तुष्टिकरण की राजनीति के कारण टीएमसी ने CAA के खिलाफ भी झूठ फैलाया है, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि सैंकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है। किसी से कुछ भी छीना नहीं गया, बल्कि उन्हें नागरिकता देकर मां भारती के बेटे-बेटी के रूप में सम्मान दिया गया है। ये नागरिकता देश का संविधान दे रहा है। मैं आपको एक और गारंटी दूंगा कि TMC तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती।

पीएम ने कहा, पश्चिम बंगाल में जजों की नीयत पर और हमारी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं टीमएसी वालों से पूछना चाहता हूं कि अब जजों के पीछे भी अपने गुंडे छोड़ दोगे क्या? पूरा देश देख रहा है कि कैसे टीएमसी बंगाल में न्यायपालिका का गला घोंट रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैर-कानूनी और असंवैधानिक है। यानी टीएमसी में लाखों ओबीसी नौजवानों का हक रातों-रात वोट जिहाद वालों की मदद के लिए लूट लिया। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोटबैंक का तुष्टिकरण। ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी।

कांग्रेस-लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को लूटा

इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टीएमसी के नेताओं के पास से नोटों के जो पहाड़ निकले हैं, उस पैसे का हिसाब होगा। आजादी के पहले एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, यहां से नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर है। उन्होंने पूछा कि बंगाल का ये हाल किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब टीएमसी दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी तीनों ही पश्चिम बंगाल की गुनहगार हैं। उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन वाले गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई का एक्स-रे करने की बात करते हैं। अब मोदी इन भ्रष्टाचारियों की काली कमाई का एक्स-रे करेगा। ऐसा एक्स-रे कि इनकी आने वाली पीढ़ियां भी भ्रष्टाचार करने से पहले 100 बार सोचेंगी।

गुनाह सामने लाने वालों को टारगेट करती है टीएमसी

पीएम मोदी ने कहा, टीएमसी ने मां को भय दिया है, माटी का अपमान किया है। यहां तक कि महिला एमएलए जो टीएमसी के अंदर गुंडागर्दी के खिलाफ बोलती हैं, उनको भी टारगेट किया जा रहा है। यहां संदेशखाली की बहनों ने इंसाफ मांगा, तो टीएमसी ने उनको ही टारगेट कर दिया। मैं बशीरहाट से उम्मीदवार हमारी बहन रेखा पात्रा के साहस और हिम्मत की सराहना करता हूं। वो टीएमसी की इतनी बड़ी सत्ता से टकरा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, जो कोई भी टीएमसी के गुनाह सामने लाता है, उनको टारगेट किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited