ECI Results 2024, Lok Sabha Chunav Result 2024: NDA को 292, BJP को 240 सीटों पर मिली जीत, इंडी गठबंधन के पास 234 सीटें
ECI Results 2024, Lok Sabha Chunav Results 2024:- Check Lok Sabha Elections Result Updates on Election Commission of India official website. 543 Seats Constituency Wise on www.eci.gov.in: लोकसभा 2024 के चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए। आज सभी सीटों पर काउंटिग हुई, जिसमें एनडीए को बहुमत मिला।
लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट
ECI Results 2024, Lok Sabha Chunav Results 2024 LIVE on www.eciresults.nic.in, eci.gov.in, results.eci.gov.in: लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है। आंकड़े की बात करें तो eciresults.nic.in 2024 के अनुसार, Bharatiya Janata Party - BJP: 240, NDA: 292, Indian National Congress - INC: 99, Samajwadi Party: 37 पर है।
कैसे जानें 2024 लोकसभा चुनाव के सभी नतीजे:
विधानसभा क्षेत्र/संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज किए गए डेटा के अनुसार, मतगणना के परिणाम, चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और Android मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।
ECI Result 2024 Delhi: उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत
भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट पर 2.90 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज को हराया।ECI Result 2024, Lok Sabha Chunav Parinam: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लगातार पांचवीं बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की
ECI Result 2024, Lok Sabha Chunav Parinam: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को धारवाड़ लोकसभा सीट बरकरार रखी, जिस पर वह 2004 से जीत हासिल कर रहे हैं। उन्हें 7,16,231 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के विनोद आसुती को 97,324 मतों के अंतर से हराया। आसुती को 6,18,907 वोट मिले।ECI Result 2024, Lok Sabha Chunav Parinam: भाजपा ने अबतक आठ सीट पर जीत हासिल की, चार पर बढ़त बरकरार
ECI Result 2024, Lok Sabha Chunav Parinam: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ संसदीय सीट पर जीत दर्ज कर ली है जबकि चार अन्य सीट पर अब भी बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों से यह जानकारी सामने आयी है।ECI Result 2024, Lok Sabha Chunav Parinam: जानें चुनाव रिजल्ट का ताजा हाल
लोकसभा चुनाव रिजल्ट की काउटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भाजपा को अब तक 120 सीटों पर जीत मिली है और 119 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, कांग्रेस को 51 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 48 सीटों पर बढ़त है।ECI Result 2024: अब तक किसे मिली कितनी सीटें?
भाजपा को अब तक 64 सीटों पर जीत मिली है, जबकि वह 176 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं, कांग्रेस को अब तक 27 सीटों पर जीत मिली है और 71 सीटों पर बढ़त है।Lok Sabha Chunav Parinam 2024 LIVE - राम नगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे
results.eci.gov.in - BJP व INC का असली डेटा
ayega to modi hi Live - आएगा तो मोदी ही
इंटरनेट पर एक ही कीवर्ड को बार बार सर्च किया जा रहा है कि 'आएगा तो मोदी ही' 'आएगा तो मोदी ही'। बता दें मोदी सरकार 3.0 बनना लगभग तय है। भले पिछली बार की अपेक्षा इस बार सीट्स कम आई हो।pm age limit in india Live - भारत में पीएम आयु सीमा
यदि वे लोक सभा के सदस्य हैं तो उनकी आयु 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, या यदि वे राज्य सभा के सदस्य हैं तो उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।results.eci.gov.in Live - क्या रहा राजस्थान का रिजल्ट
Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Live - 240 तक भी नहीं पहुंची BJP
results.eci.gov.in Live - दिल्ली के सभी सातों पर BJP का कब्जा
ECI, results.eci.gov.in Live - उत्तर प्रदेश में बीजेपी एनडीए को झटका
राष्ट्रीय जनता दल LIVE - बिहार में किस पार्टी की है धमक
राष्ट्रीय जनता दल, एक भारतीय राजनीतिक दल है, जो बिहार, झारखंड और केरल राज्यों में स्थित है।केवल बिहार राज्य की बात करें तो यहां JD (U) की धमक है।- JD (U) 15 Seats
- BJP 13 Seats
voters.eci.gov.in login Live - जानें कौन सी पार्टी कितने सीटों पर है आगे
ECI, results.eci.gov.in Live - 71086 वोटो से कर रहे लीड
results.eci.gov.in 2024 Live - लोक सभा चुनाव रिजल्ट 2024, लाइव डेटा।
eciresults.nic.in 2024 - हिमाचल में क्लीन स्वीप की ओर बीजेपी
ECI Results 2024 Live - मध्य प्रदेश में BJP का क्लीन स्वीप
ECI Results 2024 Live - BJP की कहां कहां है बल्ले बल्ले
- महाराष्ट्र में बीजेपी गंठबंधन आगे
- दिल्ली की सभी सातों सीट पर बीजेपी
- आगेमध्य प्रदेश में बीजेपी का क्लीन स्पीप
ECI Results 2024 Live - वाराणसी से मोदी हुए पीछे
ECI Results 2024 Live
Lok Sabha Chunav 2024 Live - दिल्ली में BJP का कब्जा
देश का दिल दिल्ली में लोकसभा की सात सीटे हैं और सभी पर BJP आगे चल रही है।Chunav Aayog Website results.eci.gov.in पर कौन आगे
chunav aayog website से देखें आधिकारिक जानकारी, बता दें यहां सबसे तेज डेटा को शेयर किया जा रहा है। बता दें, कैराना सीट से BJP आगे, अयोध्या केसरगंज में Samajwadi Party आगे, अमेठी में स्मृती ईरानी जबरदस्त पीछे चल रही हैं।Lok Sabha Chunav 2024 Live - कौन किस सीट से है आगे
- Bharatiya Janata Party - BJP: 75
- Indian National Congress - INC: 25
- Samajwadi Party - SP: 8
- Aam Aadmi Party - AAP: 6
Lok Sabha Chunav 2024 Live - एक लाख वोटो से आगे अमित शाह
- गांधी नगर से अमित शाह एक लाख वोटो से आगे।
- बिहार की 26 सीटों पर NDA आगे।
- पंजाब में 3 सीटों पर AAP पार्टी आगे
results.eci.gov.in Lok Sabha Election Result LIVE: 25 सीटों पर मतगणना जारी
results.eci.gov.in Lok Sabha Election Result LIVE जनता दल (Secular) के खाते में 1 सीट आ चुकी है। कुल 25 सीटों की मतगणना जारी है। यहां आप सबसे तेज व सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।results.eci.gov.in Lok Sabha Election Result LIVE: बीजेपी 17 सीटों पर आगे
results.eci.gov.in Lok Sabha Election Result LIVE ECI पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने 1 सीट जीत ली है। वहीं 17 सीटों पर आगे चल रही है।Lok Sabha Election Result LIVE: 1 सीट बीजेपी के खाते में
Lok Sabha Election Result LIVE बता दें ECI पर 543 में से 2 सीटों के नतीजे आ गए हैं। जिसमें से एक पर भारतीय जनता पार्टी के खाते में आ गई है।results.eci.gov.in Lok Sabha Election Results LIVE: शुरू हुई मतों की गिनती
results.eci.gov.in Lok Sabha Election Results LIVE:results.eci.gov.in पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी।ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: ओडिशा में इतने प्रतिशत मतदान
ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE ओडिशा में एक जून को छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में हुए चौथे चरण के मतदान में 74.41 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को दी थी।पिछले 2019 के लोकसभा चुनावों में राज्य में कुल 74.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: यहां देखें रुझान
ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE बता दें देशभर की हर लोकसभा सीट के लिए ECI की वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर रुझान के परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: मतगणना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं
ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि हमने आज सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर (Lok Sabha Election Results) ली हैं। जरूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं। मतगणना कर्मचारी प्रशिक्षित और तैयार हैं। उन्होंने कहा कुल 7,000 कर्मी होंगे और प्रत्येक खंड में लगभग 1,000 कर्मचारी होंगे, जिनमें बहुत सारे सहायक कर्मचारी शामिल होंगे।ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE दिल्ली के सातों निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली 89.21 लाख से अधिक मतों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सात मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे।Lok Sabha Election Result LIVE: यहां देखें सबसे तेज व सटीक चुनाव के नतीजे
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/) और ऐप ( https://www.eci.gov.in/app) दोनों पर लोकसभा परिणामों को ठीक 8 बजे से अपडेट शुरू कर देगा। चुनाव परिणाम के सबसे तेज व सटीक नतीजों के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के इलेक्शन सेक्शन से जुड़े रहें।ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: टोंक-सवाई माधोपुर के परिणाम
ECI.Gov.In Lok Sabha Election Results 2024 LIVE बता दें इस बार सबसे पहले टोंक-सवाई माधोपुर और धौलपुर-करौली के परिणाम आने की (Lok Sabha Election Results) संभावना है। महज एक घंटे बाद ठीक 8 बजे से मतों की गणना शुरू (Lok Sabha Chunav Parinam) हो जाएगी। उम्मीद है कि दोपहर तक प्रदेश में भाजपा की सभी 25 सीटों पर हैट्रिक और कांग्रेस का 10 से 12 सीट जीतने के दावे का सच सामने आ जाएगा।ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024:: इतने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024: सुबह 8:00 बजे से 29 स्थानो पर मतगणना होगी (results.eci.gov.in) शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती (Lok Sabha Election Result) की जाएगी।ECI.Gov.In, Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: कुछ घंटो में वोटों की गिनती
ECI.Gov.In, Lok Sabha Election Results 2024 LIVE कुछ ही घंटो में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है। 80 दिनों के बाद करीब 8360 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा। सबसे तेज व सबसे सटीक नतीजे देखने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के इस ब्लॉग से जुड़े रहें और लगातार इलेक्शन पेज पर विजिट करते रहें।ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024: दिल्ली में 89.21 लाख वोटों की होगी गिनती
ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024: दिल्ली में कुल 89,21,495 मतों की गिनती के लिए लगभग 21 से 28 चक्र की मतगणना होगी। कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना जल्द पूरी होने की उम्मीद है, जहां केवल 8,45,285 मत डाले गए थे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना में अधिक समय लग सकता है क्योंकि यहां सबसे अधिक 15,49,202 मत पड़े थे।ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024: तो निर्वाचन आयोग की भूमिका अहम हो जाती है : राजीव कुमार
ECI.Gov.In Lok Sabha Chunav Parinam 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन आयोग निर्विरोध चुनाव के मामलों में तब हस्तक्षेप करता है जब अन्य उम्मीदवार दबाव में अपना नामांकन वापस ले लेते हैं। कुमार ने यह संकेत किया कि कोई भी प्रावधान जो निर्विरोध चुनाव के मामले में किसी व्यक्ति को विजेता घोषित करने से रोकता है, कानून के अनुरूप नहीं हो सकता है।'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited