Lok Sabha Election: BJP विजयी रही तो क्या रहे जीत के बड़े फैक्टर, पीएम मोदी के काम पर मुहर या और कुछ और ?

Modi Government 2.0 Major Decisions: लोकसभा चुनाव 2024 के आने वाले परिणामों के बीच सवाल सामने है कि अगर मोदी सरकार जीतती है तो क्या ये मोदी सरकार के कामकाज की जीत है या कुछ और जानें ये सब....

modi  third term

10 सालों से काबिज बीजेपी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव बहुत बड़ी परीक्षा की घड़ी

Modi Government 2.0 Major Decisions: देश की सत्ता पर पिछले दो कार्यकाल यानी 10 सालों से काबिज बीजेपी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव बहुत बड़ी परीक्षा की घड़ी है, मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में कई बड़े अहम कदम उठाए जिनकी खासी चर्चा भी हुई जिसे सरकार ने उपलब्धि बताया, हालांकि इस कार्यकाल में कोरोना महामारी जैसे भीषण संकट का भी सामना देश और दुनिया को करना पड़ा था, पीएम मोदी का कहना था कि 17वीं लोकसभा ने 5 वर्ष देश सेवा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं, जिनका कई पीढ़ियों से इंतजार था जो अब पूरा हुआ।
साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए जनता ने मोदी सरकार को भारी बहुमत दिया जिसके बाद सरकार की प्राथमिकता अपने वायदों को पूरा करना था जिनमें से कई पर ठोस काम भी हुआ और जनता ने उसे सराहा भी...
मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में नए संसद भवन, सेंगोल की स्थापना, तीन तलाक कानून, नारी शक्ति वंदना अधिनियम, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने, जी-20 का आयोजन, अंग्रेजों की दंड संहिता हटाकर न्याय संहिता लाने, पेपर लीक-चीटिंग बिल पर काम हुआ। प्रधानमंत्री ने गरीबों को फ्री राशन देने का भी फैसला किया। इसके अलावा, उन्होंने वंदे भारत ट्रेन और नए संसद भवन की सौगात भी लोगों को दी।
ये भी पढें- Lok Sabha Chunav Result 2024 Live
सदन में पीएम मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल का जिक्र किया उसके मुताबिक उन्होंने कोविड काल, जम्मू कश्मीर, धारा 370, आतंकवाद, जी-20, तीन तलाक, राम मंदिर, नए संसद भवन सहित कई मुद्दों पर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया।

देखें मोदी सरकार 2.0 के अहम कामों का लेखा-जोखा...

  • किसानों की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के लिए कृषि सेक्टर में कई अहम बदलाव के निर्णय भी लिए गए हैं
  • मोदी सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आते ही सबसे पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने का कदम उठाया
  • तीन तलाक पर पाबंदी के लिए 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2019' को लोकसभा और राज्यसभा से पारित कराया
  • एक अगस्त 2019 से तीन तलाक देना कानूनी तौर पर जुर्म बन गया यह मुद्दा बीजेपी के प्रमुख एजेंडे में शामिल था
  • ऐसे ही देश में नागरिकता कानून में भी बदलाव किया, जिसे लेकर देश भर में महीनों विरोध प्रदर्शन हुए पर मोदी सरकार अपने कदम पर अडिग रही
  • अयोध्या का राम मंदिर निर्माण नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा कदम रहा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई
  • सड़क सुरक्षा, आतंकवाद पर लगाम और बैंकों के विलय जैसे कई ऐतिहासिक और साहसिक फैसले भी मोदी सरकार द्वारा लिए गए
  • अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे एतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर को लेकर लिया
  • जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का कदम उठाने के साथ-साथ राज्य को दो हिस्सो में बांटने का काम भी इसी कार्यकाल में हुआ
  • भारत को कोविड की पहली लहर के घातक प्रभाव एक हद तक काबू पाने में मदद की भारत ने टीकों के निर्माण और कई देशों को उनकी आपूर्ति
  • नागरिकता संशोधन कानून नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिकता संशोधन कानून बड़े फैसले के तौर पर देखा जा सकता है
  • इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य देशों में रह रहे हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और यहूदी को भारतीय नागरिकता मिल सकती है
  • बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने लिए बड़े पैकेज का एलान करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की भी शुरुआत की
  • इस फैसले से भारत चीन की तरह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा इसके लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा
  • ट्रैफिक नियमों को कड़ा बनाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए देश में मोटर व्हीकल एक्ट-2019 लागू किया
  • नरेंद्र मोदी सरकार देश की जनता को फिट रखने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है
  • आतंकवाद पर लगाम कसने के लिए UAPA यानी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (संशोधन) विधेयक-2019 को संसद से अमलीजामा पहनाया
  • देश में आर्थिक सुधार की दिशा में कई अहम कदम उठाए सरकार ने दस सरकारी बैंकों के विलय करके चार बड़े बैंक बनाने का ऐलान किया
  • नरेंद्र मोदी सरकार ने जल संसाधन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालयों को मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय बनाया
  • मोदी सरकार ने 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को भी अमली जामा पहनाने का काम किया
मोदी सरकार को फिर से जनादेश मिलता है तो एक तरह से माना जा सकता है कि जनता ने सरकार के इन किए गए कामों पर मुहर लगा दी है वहीं कुछ लोगों का मानना है कि विपक्ष में सही से एकता नहीं हो पाई जिस वजह से ऐसे परिणाम आए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited