Lok Sabha Election Results 2024: बीजेपी की जीत को लेकर मथुरा प्रत्‍याशी हेमा मालिनी आश्‍वस्‍त, जानिए क्‍या कहा

Lok Sabha Election Results 2024: हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर काफी आश्‍वस्‍त दिख रही हैं। बीजेपी सांसद और यूपी के मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि, 'यह अभी एक बहुत ही रोमांचक क्षण है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी आएगी और हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे।

हेमा मालिनी।

Lok Sabha Election Results 2024: देश भर में सातों चरण में हुए मतदान के बाद सभी की निगाह नतीजों पर हैं। उत्‍तर प्रदेश में भी भाजपा और विरोधी पार्टियों के बीच कड़ी टक्‍कर चल रही है। हालांकि अगर मथुरा की बात करें तो यहां पर भाजपा उम्‍मीदवार हेमा मालिनी रिकॉर्ड वोटों से आगे चल रही हैं। हेमा मालिनी के विरोध में कांग्रेस के मुकेश चुनाव लड़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, हेमा मालिनी को अब तक 110234 वोट मिले हैं और वे 72804 वोटों से कांग्रेस प्रत्‍याशी से आगे चल रही हैं। बता दें कि, मथुरा सीट से बसपा के सुरेश सिंह भी मैदान में हैं और उनको अब तक 33467 वोट ही मिले हैं।

हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर काफी आश्‍वस्‍त दिख रही हैं। बीजेपी सांसद और यूपी के मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि, 'यह अभी एक बहुत ही रोमांचक क्षण है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी आएगी और हम निश्चित रूप से सरकार बनाएंगे। मुझे मथुरा से भी बहुत अच्छी लीड मिल रही है। अभी सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है।'

ताजा आंकड़ों के मुताबिक बता दें कि, खबर लिखे जाने तक उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी 35 सीटों पर लीड कर रही है।

End Of Feed