नतीजों के बाद अब बैठकों का दौर, दिल्ली रवाना हुए बड़े नेता, एक ही फ्लाइट में आगे-पीछे बैठे दिखे नीतीश और तेजस्वी
चुनाव नतीजों ने सियासी पंडितों को भी हैरान कर दिया है। एग्जिट पोल तक पूरी तरह गलत साबित हो गए। सभी सर्वे में एनडीए को 350 से अधिक सीटें देने का अनुमान जताया गया था।
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना
Nitish Kumar And Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद अब दिल्ली में विभिन्न गठबंधन के नेताओं की बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है। आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक है, वहीं आज एनडीए की भी बैठक हो सकती है। इन गठबंधनों के नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं। आज पटना से बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हुए। खास बात ये है कि दोनों नेता एक ही समय पर एक ही विमान में आगे-पीछे बैठे नजर आए। नीतीश आगे तो तेजस्वी पीछे बैठे थे। तेजस्वी जहां इंडिया गुट की बैठक में हिस्सा लेंगे, वहीं नीतीश एनडीए की बैठक में शिरकत करेंगे।
चुनाव नतीजों ने सियासी पंडित भी हैरानचुनाव नतीजों ने सियासी पंडितों को भी हैरान कर दिया है। एग्जिट पोल तक पूरी तरह गलत साबित हो गए। सभी सर्वे में एनडीए को 350 से अधिक सीटें देने का अनुमान जताया गया था। नतीजे पूरी तरह सामने आ चुके हैं और एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन सीटें 300 से भी कम आई हैं। दावा 400 पार का किया गया था। वहीं इंडिया गठबंधन ने उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। गठबंधन 235 सीटों पर कब्जा करके बीजेपी की रणनीति को पूरी तरह से गड़बड़ा दिया है। बिहार में भी बीजेपी को उम्मीदों से कम सीटें मिली हैं, जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया है।
चिराग पासवान ने नीतीश से की मुलाकात
वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक से पहले पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। एनडीए में शामिल चिराग ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उनकी पार्टी ने गठबंधन में आवंटित सभी पांच लोकसभा सीटें हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जीती हैं।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा, हम मुख्यमंत्री जी से मिले...आज मुख्यमंत्री को बधाई देने का दिन था। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से हमारे गठबंधन को मजबूत किया है और बिहार में एनडीए ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। आज, मैं और मेरे नवनिर्वाचित सांसद उनसे मिलकर, उन्हें बधाई देने, उनको धन्यवाद देने, शुभकामना देने आए थे उन्होंने हमें बधाई और आशीर्वाद दिया। आज एनडीए की भी बैठक है, और अब हम सब लोग दिल्ली जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited