Lok Sabha Election Results 2024: नीतीश कुमार को लेकर RJD के बदले सुर, केसी त्यागी ने कुछ इस तरह दिया जवाब

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: मनोज झा के इस बयान के बाद JDU नेता केसी त्‍यागी की प्रतिक्रिया भी आई। दरअसल, केसी त्यागी ने कहा 'नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं।

मनोज झा और केसी त्‍यागी।

मनोज झा और केसी त्‍यागी।

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के ताजा रुझान लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए लगभग 300 और इंडी गठबंधन 225 सीटें हासिल करता दिख रहा है। इस चुनावी रस्‍साकशी के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम काफी चर्चा में आ गया है। दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव में जदयू 14 सीटों पर, बीजेपी 12 और राजद चार सीटों पर आगे चल रही है। जदयू के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सुर बदलने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि नीतीश कुमार के विरोध में कभी राष्ट्रीय जनता दल नहीं रहा और हमेशा तेजस्वी यादव यह कहते रहे हैं कि 4 जून के बाद वह बड़ा फैसला लेंगे हमें उम्मीद है कि राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित तौर पर वह एक बड़ा फैसला लेंगे। मनोज झा से जब बिहार में महागठबंधन की स्थिति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि, इंतजार कीजिए 4 बजे के बाद इस पर प्रतिक्रिया दूंगा लेकिन हमें जरूर उम्मीद है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी लकीर खींचेंगे।

वहीं, मनोज झा के इस बयान के बाद JDU नेता केसी त्‍यागी की प्रतिक्रिया भी आई। दरअसल, केसी त्यागी ने कहा 'नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पटना लौटे हैं। हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं। JDU नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार NDA में अपनी आस्था का इज़हार करता है और हम NDA में ही बने रहेंगे।'

दोनों नेताओं के बयान के बाद बिहार से लेकर देश की राजनीति तक में एक उत्‍सुकता पैदा हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited