Lok Sabha Election Results 2024: रुझानों पर RJD की प्रतिक्रिया, धीमी काउंटिंग का आरोप लगा ECI से की ये अपील
Lok Sabha Election Results 2024: खबर लिखे जाने तक बेगूसराय से गिरिराज सिंह 18139 वोटों से, हाजीपुर से चिराग पासवान 39921 वोटों से, पूर्णिया से संतोष कुमार 4906 वोटों से और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 66904 वोटों से आगे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी।
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए लगातार ताजा रुझान आ रहे हैं। इन आंकड़ों में खबर लिखे जाने तक एनडीए को 289, इंडी गठबंधन को 236 और अन्य को 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। बिहार की बात करें तो यहां पर जदयू 15, बीजेपी 13 और राजद को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया मंच एक्स पर राजद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है। हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है। अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है। अंतिम चरण तक डटे रहना है इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें। हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आँकड़े निरंतर अपडेट करते रहें। सभी साथी वहीं जमे रहे।'
बता दें कि, खबर लिखे जाने तक बेगूसराय से गिरिराज सिंह 18139 वोटों से, हाजीपुर से चिराग पासवान 39921 वोटों से, पूर्णिया से संतोष कुमार 4906 वोटों से और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद 66904 वोटों से आगे चल रहे हैं। हालंकि वोटों की गिनती अब भी जारी है औ सभी काउंटिंग सेंटर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है। ऐसे में आरजेडी ने मतदान केंद्रों पर धीमी काउंटिंग का आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited