Lok Sabha Election Results 2024: नतीजों से पहले ही जश्‍न की तैयारी, BJP मुख्‍यालय में पूड़ी-सब्‍जी तो कांग्रेस हेडक्‍वार्टर में बन रहे छोले-भटूरे

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज आठ बजे से मतगणना शुरू होने वाली है। नतीजों से पहले दिल्‍ली स्थित भाजपा और कांग्रेस मुख्‍यालय में जश्‍न की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

भाजपा मुख्‍यालय में तैयार होतीं पूड़ी।

Lok Sabha Election Results 2024: देश भर में सात चरणों में संपन्‍न हुए लोकसभा चुनाव के लिए आज फैसले की घड़ी है। आज सुबह आठ बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे। हालांकि आज नतीजों से पहले ही दिल्‍ली स्थित दोनों पार्टियों मुख्‍यालयों में जश्‍न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक ओर भाजपा मुख्‍यालय में पूड़ी-सब्‍जी और मिठाई जैसे पकवान बन रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मुख्‍यालय में छोले-भटूरे की तैयारी हो रही है। दोनों पार्टियों के दफ्तरों से सामने आए वीडियो इस बात को जाहिर करते हैं कि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर काफी आश्‍वस्‍त नजर आ रही हैं।

छत्‍तीसगढ़ में भाजपा बांटेगी 201 किग्रा लड्डू

दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में तो भाजपा ने मिठाई बांटने का कार्यक्रम तय किया ही है साथ ही साथ छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में भी भाजपा ने जश्‍न की तैयारी की है। रायपुर में भाजपा 11 प्रकार के 201 किग्रा लड्डू बांटेगी।

जयपुर के भाजपा कार्यालय में सजवाट

राजस्‍थान के जयपुर में भाजपा के कार्यालय को मतगणना के दिन रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया है। चर्चा है कि, यहां पर भी भाजपा जीत के बाद काफी बड़े पैमाने पर जश्‍न मनाएगी। जयपुर के भाजपा कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ता एकत्रित हो चुके हैं और मतगणना शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

End Of Feed