Lok Sabha Election Results 2024: यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने काशी जीतने का किया दावा, कहा- 'I.N.D.I. गठबंधन बनाएगा सरकार'
Loksabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है। यही वजह है कि, अब तक के आंकड़ों में भाजपा नाजुक स्थिति में दिख रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कन्नौज, वाराणसी, आजमगढ़, इटावा, अमेठी जैसी सीटों पर भाजपा अभी विपक्षियों से पीछे चल रही है।

अजय राय।
Loksabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना के इस क्रम में फिलहाल एनडीए मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का भारतीय जनता पार्टी से कड़ा मुकाबला चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने मतगणना के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दी है। अजय राय ने कहा है कि, "मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था। हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है। देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है...काशी भी हम लोग जीतेंगे।"
वाराणसी सीट का ताजा हाल
वाराणसी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां पर खबर लिखे जाने तक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 619 वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जहां एक ओर पीएम मोदी को अब तक 36424 वोट तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 35805 वोट ही मिले हैं।
यूपी में हो सकता है खेला
उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच वोटों का अंतर काफी कम है। यही वजह है कि, अब तक के आंकड़ों में भाजपा नाजुक स्थिति में दिख रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कन्नौज, वाराणसी, आजमगढ़, इटावा, अमेठी जैसी सीटों पर भाजपा अभी विपक्षियों से पीछे चल रही है। हालांकि अभी कई चरणों की मतगणना शेष है जिसमें आंकड़ों में और भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्या कहते हैं एक्जिट पोल
हाल ही में जारी किए एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा था। एक्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए देखा जा रहा था। ज्यादातर एक्जिट पोल में एनडीए को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा था। हालांकि आज मतगणना पूरी के बाद कुछ ही देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

बिहार चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने कसी कमर, शुरू किया बैठकों का दौर; इन दिग्गजों संग मिलकर बनाया प्लान

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, शुरू की 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा'

Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में VIP 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited