Lok Sabha Election: छठे चरण में जिन 58 सीटों पर हैं चुनाव, उनमें 48 पर NDA का कब्जा, इस बार ये चार राज्य तय करेंगे BJP की राह
Lok Sabha Election 2024 6th Phase: छठे चरण के तहत 25 मई यानी शनिवार को देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 58 सीटों पर भाजपा को अकेले 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, घटक दलों को मिला दिया जाए तो 58 लोकसभा सीटों में 46 पर एनडीए के सांसद हैं।
Lok Sabha Polls
Lok Sabha Election 2024 6th Phase: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई यानी शनिवार को देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण का यह लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है। दरअसल, भाजपा अकेले 370 और एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ 400 पार के मिशन के साथ चुनाव लड़ रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी की नजरें खासतौर से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों पर टिकी हुई हैं जहां सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के मिशन में जुटी भाजपा छठे चरण की चुनाव वाली सीटों पर जहां एक तरफ बिहार, दिल्ली, हरियाणा और झारखंड में 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार सीटों की संख्या बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।
58 में से 46 पर NDA के सांसद
पिछले चुनाव के नतीजों की बात करें तो इन 58 लोकसभा सीटों में से भाजपा को अकेले 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बाद में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सपा को हराकर आजमगढ़ लोकसभा सीट भी छीन ली। इस तरह से 41 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया। एनडीए गठबंधन के घटक दलों की बात करें तो जेडीयू के पास 3 और एलजेपी एवं आजसू के पास इनमें से 1-1 सीट है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो इन 58 लोकसभा सीटों में 46 पर एनडीए के सांसद हैं। बिहार में जिन 8 सीटों और झारखंड में जिन 4 सीटों पर शनिवार को चुनाव होना है, ये सभी एनडीए गठबंधन की सीट हैं।
इन चार राज्यों पर रहेगी नजर
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इन सभी सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है। इस बार बीजेपी ने 7 में से छह लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मनोज वाजपेयी को फिर से मौका दिया गया है। हालांकि, आम और कांग्रेस के गठजोड़ के बीच बीजेपी के लिए 2019 के प्रदर्शन को दोहराना चुनौती भरा होगा।
हरियाणा: छठे चरण में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने अकेले अपने दम पर हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार के समीकरण अलग हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार को चुनाव होना है, उसमें से 10 पर भाजपा और 4 पर बसपा के सांसद जीते थे। भाजपा इस बार बसपा के कब्जे वाली इन चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है।
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में में जिन 8 सीटों पर छठे चरण में चुनाव हो रहा है, उसमें से भाजपा के पास 5 और तृणमूल कांग्रेस के पास 3 सीट है। भाजपा का दावा है कि वह इस चरण में अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited