Lok Sabha Election: छठे चरण में जिन 58 सीटों पर हैं चुनाव, उनमें 48 पर NDA का कब्जा, इस बार ये चार राज्य तय करेंगे BJP की राह

Lok Sabha Election 2024 6th Phase: छठे चरण के तहत 25 मई यानी शनिवार को देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 58 सीटों पर भाजपा को अकेले 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, घटक दलों को मिला दिया जाए तो 58 लोकसभा सीटों में 46 पर एनडीए के सांसद हैं।

Lok Sabha Polls

Lok Sabha Election 2024 6th Phase: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई यानी शनिवार को देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण का यह लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है। दरअसल, भाजपा अकेले 370 और एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ 400 पार के मिशन के साथ चुनाव लड़ रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी की नजरें खासतौर से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों पर टिकी हुई हैं जहां सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के मिशन में जुटी भाजपा छठे चरण की चुनाव वाली सीटों पर जहां एक तरफ बिहार, दिल्ली, हरियाणा और झारखंड में 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार सीटों की संख्या बढ़ाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

58 में से 46 पर NDA के सांसद

End Of Feed