लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण वोटिंग टुडे : डिंपल यादव, अमित शाह और सिंधिया समेत इन दिग्गजों का होगा मुकाबला, वोटिंग आज

Lok Sabha Election Third Phase Voting: तीसरे चरण में 1300 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें करीब 120 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा गुजरात की 25 सीटों पर मतदान होना है। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और गोवा की सीटों पर भी मतदान होगा।

तीसरे चरण के लिए मतदान कल

Lok Sabha Election Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान । इस चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम से थम गया है। अब मंगलवार को देश की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में कई ऐसी सीट हैं, जिन पर सभी की नजर हरने वाली है। दरअसल, इस चरण में डिंपल यादव, गृह मंत्री अमित शाह, सुप्रिया सुले, मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे राजनीति के दिग्गज मैदान में हैं। अब देखना यह होगा कि 7 मई को मतदाता इन दिग्गजों की किस्मत पर क्या फैसला देते हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, तीसरे चरण में 1300 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें करीब 120 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा गुजरात की 25 सीटों पर मतदान होना है। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और गोवा की सीटों पर भी मतदान होगा।

किस राज्य में किन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश: संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।

End Of Feed