Lok Sabha Chunav: नीतीश कुमार ने किन-किन सांसदों का काट दिया टिकट? समझिए क्या है इसके पीछे की रणनीति

Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) ने बिहार में गठबंधन के तहत अपने खाते में आईं सभी 16 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इस सूची में मौजूदा दो सांसदों का टिकट काट दिया गया है और दल बदलकर पार्टी में आए दो नेताओं को टिकट दिया गया है। आपको इसके पीछे की रणनीति समझाते हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए क्या है नीतीश कुमार का प्लान?

JDU List For Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी की निगाहें बिहार की 40 सीटों पर हैं, क्योंकि इस बार का समीकरण और सियासी हालात हर बार से कहीं अलग हैं। नीतीश कुमार ने पाला बदलने का सिलसिला जारी रखा और चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर लालू को गच्चा देकर भाजपा के साथ NDA में शामिल हो गए। भाजपा और जेडीयू इस कोशिश में हैं कि 2019 की तरह इस बार भी लालू की आरजेडी का खाता भी न दिया जाए। हालांकि सियासी समीकरण बदल चुके हैं, नीतीश की राह इस बार उतनी आसान नहीं है। इस बीच जद(यू) ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें दो मौजूदा सांसदों का टिकट कट गया है और दल बदलकर पार्टी में आए दो नेताओं को टिकट दिया गया है।

किन सांसदों का कटा टिकट और कौन बना रिप्लेसमेंट?

सीटकिसका टिकट कटाकिसे टिकट मिलापार्टी
सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटूदेवेश चंद्र ठाकुरजद(यू)
सिवानकविता सिंहविजयलक्ष्मी कुशवाहाजद(यू)
BJP सांसद रमा देवी की टेंशन में हुआ इजाफा

इस बार सीट बंटवारे में शिवहर की सीट जदयू के खाते में गई है, जहां से भाजपा की रमा देवी मौजूदा सांसद हैं। ऐसे में रमा देवी की मुश्किलें बढ़नी लाजमी हैं। जदयू ने इस सीट से लवली आनंद को टिकट टिया है। हाल ही में लवली आनंद ने लालू की पार्टी आरजेडी को अलविदा कहकर जेडीयू का दामन थामा था।

जदयू ने क्यों काटा दो मौजूदा सांसदों का टिकट?

नीतीश कुमार भले ही इस बार का चुनाव भी वर्ष 2019 के फॉर्मूले पर लड़ रहे हो, लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी। लालू यादव और तेजस्वी को हल्के में आंकना उनके लिए भारी भूल हो सकती है। नीतीश इस बात को समझते हैं कि बीते 5 सालों में सूबे के सियासी हालात में काफी बदलाव आए हैं। लवली आनंद का नाता लालू की आरजेडी से रहा है, नीतीश को उम्मीद है कि लवली को टिकट देकर वो शिवहर सीट पर जीत हासिल कर सकते हैं।

End Of Feed