Akhilesh Yadav Kannauj: हो गया साफ कन्नौज से अखिलेश यादव ही लड़ेंगे चुनाव, सपा नेता रामगोपाल यादव ने की पुष्टि

Akhilesh Yadav to fight from Kannauj: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने पुष्टि की है कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था।

Akhilesh Yadav to fight from Kannauj

अखिलेश यादव 25 अप्रैल को कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे

मुख्य बातें
  • राम गोपाल यादव ने बताया कि अखिलेश 25 अप्रैल को कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे
  • सपा ने इससे पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था
  • गौर हो कि समाजवादी पार्टी कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदल चुकी है

Akhilesh Yadav vs Subrat Pathak in Kannauj: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने बताया कि अखिलेश यादव गुरुवार यानी 25 अप्रैल को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कोई भ्रम नहीं है।

सपा सूत्रों का दावा है कि तेज प्रताप के नाम की घोषणा पार्टी की रणनीति का हिस्सा था। कन्नौज सीट पर 13 मई को चुनाव होना है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पौत्र और राष्‍ट्रीय जनता दल के संस्थापक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव 2014 से 2019 तक मैनपुरी से सांसद रहे हैं।

ये भी पढें-VIDEO: अखिलेश यादव की बेटी अदिति उतरीं चुनाव प्रचार में, मां डिंपल यादव के लिए मांगा वोट; देखते रह गए लोग

गौर हो कि इससे पहले सपा ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया था, सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, तेज प्रताप अखिलेश यादव के चचेरे भाई और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।

समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है कन्नौज लोकसभा सीट

गौर हो कि सपा कन्नौज सीट 1998 से 2014 तक जीतती रही है, कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है पर पिछली बार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं यहां से अखिलेश यादव तीन बार व डिंपल यादव दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं इसमें उपचुनाव भी शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदल चुकी है

गौर हो कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी कई सीटों पर उम्मीदवारों को बदल चुकी है। अपने ही परिवार के लोगों का टिकट अखिलेश यादव बदल चुके हैं। बदायूं से पहले धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया, फिर शिवपाल यादव को टिकट दिया और अब आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-बेगम देकर राजा लेना चाहते थे- अखिलेश यादव पर जयंत चौधरी का बड़ा हमला! शतरंज के सहारे विपक्ष को घेरा

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा कि नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला लगा देना, जिससे हमेशा-हमेशा के लिए नफरत बंद हो जाए। दरअसल, पीएम मोदी ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले जब अलीगढ़ आया था, तब, मैंने कहा था कि सपा-कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर ताला लगा दीजिए। आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को इसकी चाबी नहीं मिल रही है। अब, पीएम मोदी के इस बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा-हमेशा के लिए लगा दिया जाए। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। इंडिया गठबंधन की चर्चा होने लगी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited