Lok Sabha Election 2024: 350 वोटर्स वाला परिवार...हर पार्टी की नजर, जानें किसकी है ये फैमिली?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव- 2024 में एक ऐसा भी परिवार मतदान करेगा जिसके 1200 सदस्यों में से 350 सदस्य अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। ये परिवार असम के रंगपारा विधानसभा क्षेत्र और सोनितपुर संसदीय क्षेत्र में वोट डालेगा। आइए इस परिवार के बारे में आपतको बताते हैं...

Lok Sabha Election 2024

रॉन बहादुर थापा के परिवार में 350 मतदाता

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण की वोटिंग में अब 3 दिन बाकी है। ऐसे में देश की सभी पार्टियां मतदाताओंं को लुभाने में कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। 19 अप्रैल को देशभर में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। असम में भी 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसबीच एक ऐसे परिवार की जानकारी सामने आई है, जिसके 350 सदस्य वोट डालेंगे। यह परिवार असम के सोनितपुर जिले के फुलगुरी नेपाली पाम गांव में रहता है। लगभग 350 मतदाताओं के साथ, असम के सोनितपुर जिले में फुलोगुरी नेपाली पाम के दिवंगत रॉन बहादुर थापा का परिवार असम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सबसे बड़े परिवारों में से एक है।
असम का सोनितपुर जिला रंगपारा विधानसभा क्षेत्र और सोनितपुर संसदीय क्षेत्र के दायरे में आता है । इस परिवार के सभी सदस्य 19 अप्रैल को सोनितपुर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डालेंगे। रॉन बहादुर थापा के 12 बेटे और 9 बेटियां हैं। उनकी पांच पत्नियां थीं। कुल मिलाकर लगभग 1200 सदस्यों वाले इस परिवार में लगभग 350 सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।
रॉन बहादुर के 150 से अधिक पोते-पोतियां भी जीवित हैं। सोनितपुर संसदीय क्षेत्र के फुलोगुरी नेपाली पाम क्षेत्र में एक ही पूर्वज के लगभग 300 परिवार रहते हैं। नेपाली पाम गांव के ग्राम प्रधान और दिवंगत रॉन बहादुर के बेटे तिल बहादुर थापा ने एएनआई को बताया कि उनके पूरे परिवार में लगभग 350 लोग हैं जो वोट डालने के पात्र हैं। तिल बहादुर थापा ने एएनआई को बताया कि मेरे पिता 1964 में मेरे दादाजी के साथ यहां आए और राज्य में बस गए। मेरे पिता की पांच पत्नियां थीं और हमारे 12 भाई और 9 बहनें हैं। उनके बेटों से 56 पोते-पोतियां थीं। मुझे नहीं पता कि बेटी से कितने पोते-पोतियां हैं इस चुनाव में, नेपाली पाम में थापा परिवार के लगभग 350 सदस्य वोट डालने के पात्र हैं, यदि हम सभी बच्चों की गिनती करें, तो हमारे परिवार के कुल सदस्य 1200 से अधिक होंगे।
हालांकि, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि परिवार अभी तक राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाया है। तिल बहादुर ने कहा कि हमारे बच्चों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन उन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं मिली। हमारे परिवार के कुछ सदस्य बेंगलुरु चले गए और निजी नौकरी ढूंढ ली। कुछ दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। मैं 1989 से ग्राम प्रधान के रूप में काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 12 बेटों और 9 बेटियों का पालन-पोषण किया।
दिवंगत रॉन बहादुर के एक और बेटे सरकी बहादुर थापा ने एएनआई को बताया कि परिवार में लगभग 1200 सदस्य हैं। सरकी बहादुर थापा ने कहा कि हमारा एक बड़ा परिवार है जिसमें लगभग 350 सदस्य हैं, जो वोट डालने के पात्र हैं। परिजनों के मुताबिक रॉन बहादुर अपने पीछे अपना बड़ा मोटा परिवार छोड़कर 1997 में चल बसे। अब 64 साल के सरकी बहादुर थापा की तीन पत्नियां और 12 बच्चे हैं। 9 विधानसभा क्षेत्रों से बनी सोनितपुर लोकसभा सीट पर 16.25 लाख से ज्यादा मतदाता हैं । असम में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 9 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव तीन चरणों में मतदान होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited