क्या वायनाड भी हाथ से निकलेगा? राहुल को घेरने की तैयारी में BJP, पीएम मोदी कर सकते हैं रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड और राज्य के एक अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
पीएम मोदी और राहुल गांधी
BJP Rally in Wayanad: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी के बाद अब वायनाड में भी घेरने की तैयारी कर ली है। राहुल गांधी ने कल 4 अप्रैल को ही केरल के वायनाड से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने यहां बड़ा रोड शो भी किया। बीजेपी की आक्रामक रणनीति से राहुल पहले ही अमेठी गंवा चुके हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में यहां स्मृति ईरानी ने राहुल को करारी मात दी थी। तब राहुल ने वायनाड से भी चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार बीजेपी यहां भी आक्रामक रणनीति के तहत बड़े नेताओं को प्रचार में उतार रही है।
पीएम मोदी कर सकते हैं रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड और राज्य के एक अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। आने वाले दिनों में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी यहां प्रचार करने आ सकते हैं। केरल में 20 लोकसभा सीटें हैं, जिसके लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।
अमित शाह करेंगे रोड शो
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को केरल पहुंच रहे हैं और शनिवार को नेय्यत्तिनकारा में एक रोड शो करेंगे। यहां से अमित शाह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु जाएंगे, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी वायनाड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के लिए प्रचार करेंगे, जिनका मुकाबला राहुल गांधी से है। सीपीआई की एनी राजा इस सीट से चुनाव लड़ने वाली एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी वायनाड में रोड शो किया था।
बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष अन्नामलाई और भाजपा के दूसरे स्टार प्रचारक भी केरल में प्रचार करेंगे। (आईएएनएस इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
MVA स्टीयरिंग और पहियों के बिना एक 'महाअनाड़ी' गठबंधन है, सीएम योगी का विपक्षी गठबंधन पर निशाना
Rajasthan by-election: सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज
Maharashtra Assembly Election: क्या उरण में शेकाप के प्रीतम म्हात्रे बनेंगे 'जायंट किलर'?
झारखंड में 43 सीट पर 66.18 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज, लोहरदरगा में सबसे अधिक, हजारीबाग में सबसे कम वोटिंग
Maharashtra Election:'अघाड़ी औरंगजेब फैन क्लब है', अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited