Lok Sabha Elections 2024: BSP ने आखिरी समय पर जौनपुर से बदला अपना प्रत्याशी, बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का कटा टिकट; जानें अब कौन लड़ेगा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट पर तब सियासी हलचल तेज हो गई है। जौनपुर लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुकी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट सोमवार को कट गया।

बसपा ने श्रीकला सिंह का काटा टिकट

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव-2024 के बीच बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुकी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट सोमवार को कट गया। जिसके बाद इस सीट से सोमवार को सीटिंग सांसद रहे श्याम सिंह यादव के नामांकन की तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले श्रीकला का टिकट कटने की चर्चा चल रही थी। वहीं टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की। उन्होंने बताया कि श्रीकला सिंह का टिकट कट गया है अब उनकी जगह बसपा के निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव नामांकन करेंगे। इनके टिकट कटने का कारण क्या है यह तो नहीं पता। टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह निर्दल चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी या नहीं।

25 मई को जौनपुर में होगा मतदान

बता दें श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था। जानकारी के अनुसार, जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा प्रत्याशी के रूप में बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इसी चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में भी मतदान होगा।
End Of Feed