Churu Lok Sabha Seat:आखिर मेरा गुनाह क्या था..., क्या मैं ईमानदार नहीं था ? चूरू से BJP सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटने पर फूटा दर्द
Churu Rajasthan BJP MP Rahul Kaswan: राजस्थान की चुरु लोकसभा सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद राहुल कस्बा अपना टिकट कटने से काफी आहत है, इसको लेकर उनकी नाराजगी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।
राजस्थान की चुरु लोकसभा सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद राहुल कस्बा
Churu BJP MP Rahul Kaswan Lok Sabha Ticket: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP First List) जारी कर दी है, जिसमें कुल 195 प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान किया गया है वहीं कुछ बीजेपी सांसदों के टिकट कट गए हैं उन्हीं में से एक हैं राजस्थान में चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां (Churu BJP MP Rahul Kaswan) जिनका टिकट कट गया है जिसके बाद वो लगातार सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं।
गौर हो कि चुरू से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर इस सीट पर पार्टी ने इस बार देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है, झाझरिया पैरालंपिक के जैवलिन थ्रोअर हैं, इस फैसले के बाद राहुल कस्वां अपना विरोध दबा नहीं पाए और पार्टी के फैसले पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा दिए।
राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछे कई सवाल
आखिर मेरा गुनाह क्या था...?
क्या मैं ईमानदार नहीं था ?
क्या मैं मेहनती नहीं था ?
क्या मैं निष्ठावान नहीं था ?
क्या मैं दागदार था ?...
राहुल कस्वां के विरोध में कांग्रेस पार्टी अपना फायदा देख रही है
वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि राहुल कस्वां के विरोध में कांग्रेस पार्टी अपना फायदा देख रही है और बताते हैं कि
कांग्रेस ने मौके देखते हुए अपना हाथ बढ़ाए हैं, वहीं कहा ये भी जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में जाने या निर्दलीय चुनाव में उतरने का ऐलान कर सकते हैं हालांकि अभी ये कयास ही है।
चुरू की राजनीति में कस्वां परिवार का खासा महत्व, नहीं कर सकते नजरअंदाज
बता दें कि राहुल के पिता राम सिंह कस्वां भी इस सीट से 3 बार यानी साल 1999, 2004 और 2009 का चुनाव जीत चुके हैं वहीं राजस्थान की राजनीति को करीब से जानने वाले बताते हैं कि राहुल कस्वां चुरू सीट पर काफी प्रभावशाली माने जाते हैं वो जाट समुदाय से आते हैं और इस संसदीय क्षेत्र में जाट समुदाय की अच्छी खासी आबादी है, खुद राहुल कस्वां 2014 और 2019 में लगातार दो बार इस सीट से जीत का स्वाद चख चुके हैं, पर इस बार हाईकमान के फैसले ने उन्हें निराश कर दिया है।
कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, इसलिए चुप रहते हैं....
वहीं राजस्थान की जोधपुर सीट से दो बार सांसद और राज्य सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह बिश्नोई ने भी सोशल मीडिया पर टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की है वो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, उन्होंने लिखा कि कौन सुनेगा, किसको सुनाएं, इसलिए चुप रहते हैं, हमसे अपने रूठ न जाए, इसलिए चुप रहते हैं....
गौर हो कि जोधपुर से जसवंत सिंह बिश्नोई भी टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है इसके बाद बीजेपी नेताओं में इसे लेकर नाराजगी चरम पर है और ये सामने भी आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited