Churu Lok Sabha Seat:आखिर मेरा गुनाह क्या था..., क्या मैं ईमानदार नहीं था ? चूरू से BJP सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटने पर फूटा दर्द

Churu Rajasthan BJP MP Rahul Kaswan: राजस्थान की चुरु लोकसभा सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद राहुल कस्बा अपना टिकट कटने से काफी आहत है, इसको लेकर उनकी नाराजगी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।

राजस्थान की चुरु लोकसभा सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद राहुल कस्बा

Churu BJP MP Rahul Kaswan Lok Sabha Ticket: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP First List) जारी कर दी है, जिसमें कुल 195 प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान किया गया है वहीं कुछ बीजेपी सांसदों के टिकट कट गए हैं उन्हीं में से एक हैं राजस्थान में चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां (Churu BJP MP Rahul Kaswan) जिनका टिकट कट गया है जिसके बाद वो लगातार सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं।

गौर हो कि चुरू से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर इस सीट पर पार्टी ने इस बार देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है, झाझरिया पैरालंपिक के जैवलिन थ्रोअर हैं, इस फैसले के बाद राहुल कस्वां अपना विरोध दबा नहीं पाए और पार्टी के फैसले पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा दिए।

राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछे कई सवाल

End Of Feed