CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- सोनिया और गहलोत बच्चों की चिंता में व्यस्त; राहुल को बताया झूठ का सौदागर

Lok Sabha elections-2024: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक बार फिर कांगऐस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी राहुल गांधी की चिंता में व्यस्त हैं और अशोक गहलोत वैभव गहलोत की चिंता में व्यस्त हैं, उन्हें देश और राज्य के लोगों की चिंता नहीं है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

Lok Sabha elections-2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि जिस पार्टी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, उसने लूट और झूठ के सहारे देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) आभार सभा में बोलते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी को 'झूठ का सौदागर' बताया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सोनिया गांधी राहुल गांधी की चिंता में व्यस्त हैं और अशोक गहलोत वैभव गहलोत की चिंता में व्यस्त हैं, उन्हें देश और राज्य के लोगों की चिंता नहीं है। राज्य के लोग 'युवराज' को कभी नहीं भूलेंगे।' अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के युवराज की चालों में आने वाली नहीं है। जनता जानती है कि यह वही नेता हैं जिन्होंने संपूर्ण कर्जमाफी का झूठा वादा किया था।' सरकार बनने के बाद वह गायब हो गए और जब विधानसभा चुनाव आए तो उन्होंने अपनी बहन प्रियंका को राजस्थान भेज दिया । पिछले पांच साल में संपूर्ण कर्ज माफी तो दूर, 20 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम कर दी गईं। राज्य में सैकड़ों किसानों को कर्ज के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। राहुल धौलपुर में केवल डेढ़ मिनट बोले, लेकिन उन्हें पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए अन्याय का हिसाब बताना चाहिए था।'

पीएम मोदी ने आम आदमी की जिंदगी को बनाया आसान- भजन लाल शर्मा

आगे राजस्थान सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया गया। ' गरीबी हटाओ' का नारा देने वाली कांग्रेस ने लूट और झूठ के सहारे देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिर्फ दस साल में देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिली, हर घर में नल का पानी, पीएम आवास योजना के तहत शौचालय, पक्की छत, उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ों बहनों को एलपीजी गैस सिलेंडर जैसे उपहार दिए गए हैं। सीएम भजन लाल शर्मा कहा कि अगर इस देश में कोई पार्टी है जो गांव, गरीब और किसानों की बात सुनती है तो वह बीजेपी है। आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों पर अगर पहली बार किसी ने ध्यान दिया है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी ने आम आदमी की जिंदगी को सरल बनाने के लिए इस दिशा में ऐतिहासिक काम किया है।
End Of Feed