Key Candidates in Phase 3 Polls: तीसरे चरण के चुनाव के 9 धाकड़ उम्मीदवार, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर होगा आर-पार

तीसरे चरण में 7 मई को 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 94 सीटों पर मतदान होना है। इस दौर में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी।

तीसरे दौर के हाई प्रोफाइल उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3, Key Condiates : लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहे हैं। पहले दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब तीसरे चरण में 7 मई को 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 94 सीटों पर मतदान होना है। इस दौर में कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी। तीसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान होगा वे हैं - असम (4 सीटें), बिहार (5 सीटें) ), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2)। आईए नजर डालते हैं कुछ दिग्गज उम्मीदवारों और उनकी हाई प्रोफाइल सीटों पर।

लोकसभा के तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (गुना)

भारतीय जनता पार्टी ने गुना लोकसभा सीट से अपने वर्तमान सांसद की जगह एक कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है। सिंधिया को 2019 में कांग्रेस के बैनर तले भाजपा के कृष्ण पाल सिंह यादव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बार चुनावी मैदान में सिंधिया का मुकाबला 2023 में कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव से होगा।

पल्लवी डेम्पो (दक्षिण गोवा)

उद्योगपति और गोवा के प्रमुख व्यापारिक घरानों में से एक की सदस्य पल्लवी डेम्पो दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। 1,361 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ वह तीसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरी हैं। 2019 के आम चुनावों में दक्षिण गोवा सीट से कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उस समय के सांसद नरेंद्र केशव सवाईकर को हराया था।
End Of Feed