Lok Sabha Elections 2024: 'घर जाकर टीवी पर देखना... आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में मिल रहा है नोटों का पहाड़’, रैली में बोले PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों का कैश बरामद किया है। पीएम मोदी ने आज ओडिशा के नबरंगपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों का पहाड़ मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि चोरी उन्होंने की और पैसा मोदी ले जा रहे हैं।

PM Modi

PM मोदी ने झारखंड के रांची में ED की कार्रवाई को लेकर विपक्ष को घेरा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर रैलियों का दौर जारी है। इस क्रम में पीएम मोदी ने सोमवार को ओडिशा के नबरंगपुर में रैली को संबोधित किया। नबरंगपुर की रैली में जनता को संबोधित करते हुए PM मोदी ने झारखंड में हो रही ईडी रेड का जिक्र भी किया। पीएम कहा कि आपके पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों का पहाड़ मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि चोरी उन्होंने की और पैसा मोदी ले जा रहे हैं। अब मुझे बताओ, क्या मैं उनकी चोरी बंद कर दूं, उनकी कमाई बंद कर दूं, उनकी लूट बंद कर दूं, वो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे? लेकिन मुझे ये काम करना चाहिए या नहीं? पीएम मोदी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं और करते रहेंगे।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों का कैश बरामद किया है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक लगभग 30 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

पीएम मोदी ने बीजद पर भी साधा निशाना

रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजद पर निशाना साधते हुए कहा कि BJD 25 साल में आपकी मुश्किलें कम नहीं कर पाई है... एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए, पांच साल में हम ओडिशा को नंबर वन बना देंगे। भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है। पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है, लेकिन मुझे ये देखकर दुख होता है कि BJD सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए। मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको BJD सरकार ने लागू नहीं होने दिया। जो लागू हुई, उनमें BJD ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited