PM Modi Nomination: काशी कोतवाल से इजाजत लेकर नामांकन करेंगे PM Modi, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री-20 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

PM Modi Nomination News and Updates in Hindi: वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन करेंगे। वह करीब एक घंटे घाट पर ही रहेंगे। घाट से पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट जाएंगे और इसके बाद सीधे काल भैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद यहीं से रोड-शो करते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे।

पीएम मोदी आज करेंगे नामांकन

PM Modi Nomination News and Updates: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से नामांकन किया था और भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे। पीएम मोदी के तीसरे टर्म के नामांकन को भव्य बनाने के लिए भाजपा की ओर से बड़ी तैयारियां की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का पूजन करेंगे। वह करीब एक घंटे घाट पर ही रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, दशाश्वमेध घाट से पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट जाएंगे और इसके बाद सीधे काल भैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद यहीं से रोड-शो करते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन दाखिल करेंगे। बताया गया हे कि पीएम मोदी करीब 11:30 बजे पुष्प नक्षत्र में नामांकन दाखिल करेंगे। यह नक्षत्र 11.30 से 12 बजे के बीच रहेगा।

12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री रहेंगे

पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए नामांकन के दौरान NDA में शामिल जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, रालोद अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी समेत दूसरे नेता भी शामिल होंगे। वहीं, भारतीय नजता पार्टी की ओर से भी जोरदार तैयारी की गई है। इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद-विधायक भी नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

End Of Feed