Lok Sabha Elections-2024: महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर बन सकती है बात, भाजपा ने शिवसेना और NCP के साथ की चर्चा

Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव-2024 जैसे-जैसे करीब आ रहे है, महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी घमासान बढ़ता नजर आ रहा है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री पवार ने दिल्ली में अमित शाह के साथ बातचीत की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में मौजूद रहे।

Lok Sabha Elections-2024

महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर हुई चर्चा

Lok Sabha Elections-2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अजित पवार के साथ सीट बंटवारे के समझौते को लेकर चर्चा की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री पवार ने शुक्रवार को देर रात दिल्ली में शाह के साथ बातचीत की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में मौजूद रहे। महाराष्ट्र से लोकसभा के लिए 48 सदस्य चुने जाते हैं। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और भाजपा राज्य में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगी।

भाजपा 30 से अधिक सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जिन 25 सीट पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 23 पर जीत हासिल की थी और उसकी तत्कालीन गठबंधन सहयोगी अविभाजित शिवसेना ने जिन 23 सीट पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 18 पर जीत दर्ज की थी। विपक्षी गठबंधन में शामिल अविभाजित राकांपा ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ चार सीट जीतने में कामयाब हो पाई थी। भाजपा आगामी लोकसभा में 30 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है और उसका लक्ष्य 543 सदस्यीय सदन की 370 या इससे अधिक सीट जीतना है।

बता दें, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी पुणे की बारामती सहित 10 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सीटों के आवंटन पर कहा कि एमवीए ने वार्ता पूरी कर ली है और घटक दलों का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेगा। इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि उन सीटों पर चर्चा जारी है जिन पर उसने अविभाजित राकांपा के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था लेकिन 2019 के चुनावों में शिवसेना ने उन पर जीत हासिल की थी। इन सीट के सांसद अब शिंदे गुट का हिस्सा हैं। कांग्रेस अधिकतम 20 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि राकांपा-शरदचंद्र पवार नौ से 10 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited