Sanjay Dutt: अभिनेता संजय दत्त लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं? देखें एक्टर ने बता दी 'मन की बात'

Lok Sabha Elections 2024: संजय दत्त को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, इस पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे वहीं अब इस सवाल का जवाब खुद संजय दत्त ने दे दिया है।

चर्चाएं थीं कि संजय दत्त कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं

मुख्य बातें
  • चर्चाएं थीं कि संजय दत्त कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं
  • कहा जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी उन्हें हरियाणा की करनाल सीट से चुनाव लड़ा सकती है
  • अभिनेता संजय दत्त ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होने जा रहा है

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक्टिव मोड में हैं वहीं कई नामचीन हस्तियों में शुमार लोग जहां चुनावी समर में हैं तो बॉलीवुड के साथ टीवी इंडस्ट्रीज के नामी चेहरे अरुण गोविल से लेकर कंगना रनौत, हेमा मालिनी चुनाव लड़ रही हैं, वहीं इस कड़ी में अभिनेता संजय दत्त का नाम भी जुड़ने की बात कही जा रही थी, ऐसी खबरें थीं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं, चर्चा थी कि कांग्रेस पार्टी उन्हें हरियाणा की करनाल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा सकती है।

तो बता दें अभिनेता संजय दत्त ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होने जा रहा है यानी वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी।

'किसी भी पार्टी में वह शामिल नहीं होने जा रहे हैं'

संजय दत्त ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया है। अभिनेता ने कहा कि किसी भी पार्टी में वह शामिल नहीं होने जा रहे हैं। अगर वह राजनीति में एंट्री करेंगे, तो खुद इस बात का एलान करेंगे। इसके अलावा उन्होंने फैंस को इस खबर पर विश्वास नहीं करने की भी अपील की है।

End Of Feed