बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर महासंग्राम, बीमा भारती ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान; पप्पू यादव भी अड़े
Purnia Lok Sabha Election: जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुईं बीमा भारती ने बुधवार को घोषणा की कि लालू यादव ने उन्हें सिंबल दे दिया है और वह 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। दूसरी तरफ पप्पू यादव इस सीट को छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं।
पूर्णिया से बीमा भारती ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान
Purnia Lok Sabha Election: बिहार की पूर्णिया सीट को लेकर महासंग्राम छिड़ा हुआ है। एक तरफ बीमा भारती ने राजद के सिंबल पर इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव इस सीट को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में यह सीट अब दोनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है और इन नेताओं के चलते राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं।
दरअसल, हाल ही में जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुईं बीमा भारती ने बुधवार को घोषणा की कि लालू यादव ने उन्हें सिंबल दे दिया है और वह 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। उधर, कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया मेरी मां है और मैं जान दे दूंगा, लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा।
बीमा भारती की सामने आई फोटो
बता दें, बीमा भारती का एक फोटो सामने आया है, इसमें लालू यादव के हाथों उन्हें आरजेडी का सिंबल देते दिखाया गया है, जिससे साफ हो गया है कि बीमा को पूर्णिया सीट के लिए टिकट उसी दिन मिल गया था, जिस दिन तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी में रसीद काटकर शामिल किया था। बीमा भारती ने दावा किया कि मैं इसी सीट पर भारती अंतर से जीत दर्ज करूंगी। उन्होंने पप्पू यादव की दावेदारी के सवाल पर कहा कि मुझे पता है कि पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।
पूर्णिया के लिए अड़े पप्पू यादव
दूसरी तरफ पप्पू यादव पूर्णिया सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया था कि लालू यादव चाहते थे कि मैं आरजेडी में शामिल हो जाऊं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझ पर भरोसा दिखाया, जो मेरे लिए काफी था और मैं कांग्रेस में शामिल हो गया। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited