वो निर्दलीय उम्मीदवार, जिन्होंने बिगाड़ा INDIA-NDA का गुणा-गणित, इनके आगे दिग्गज भी पड़ रहे फीके

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने कई सीटों पर भाजपा नीत NDA और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का पूरा गुणा-गणित ही बिगाड़ दिया है। इन उम्मीदवारों की सभाओं में उमड़ रही भीड़ बीजेपी या कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर भारी पड़ रही है। आइए जानते हैं ताल ठोंक रहे इन उम्मीदवारों के बारे में...

लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी

मुख्य बातें
  • पूर्णिया सीट से पप्पू यादव पेश कर रहे दमदार दावेदारी।
  • बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ बढ़ा रही टेंशन।
  • शिवमोग्गा में केएस ईश्वरप्पा ने बिगाड़ा गणित।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी बिसात बिछी हुई है। पहले चरण के चुनाव भी हो चुके हैं। NDA बनाम INDIA के इस मुकाबले के लिए चुनावी प्रचार और भी ज्यादा तीखा हो गया है। भाजपा धुआंधार प्रचार में जुटी है और पीएम मोदी विपक्ष पर तीखे हमले कर रहे हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी दिग्गजों की पूरी फौज उतार दी है।
इस बीच कुछ निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने कई सीटों पर भाजपा नीत NDA और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन का पूरा गुणा-गणित ही बिगाड़ दिया है। बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले, इन निर्दलीय उम्मीदवारों की सभाओं में जुट रही भीड़ ने दोनों पार्टियों के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है। आइए जानते हैं ऐसे उम्मीवारें के बारे में...
End Of Feed