बहुमत से फिसली भाजपा को देख इंडी गठबंधन उत्साहित, दिल्ली में कल होगी विपक्षी खेमे की बड़ी बैठक

Lok Sabha Elections Results: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजों में भाजपा बहुमत का आंकड़े से पीछे छूट गई, परंतु 'राजग' की बदौलत एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, इंडी गठबंधन एक मजबूत विपक्ष देने की राह में दिख रही है। इस बीच, बुधवार को एक बड़ी बैठक होने वाली है।

इंडी गठबंधन की बैठक (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती नतीजों में भाजपा बहुमत का आंकड़े से पीछे छूट गई, परंतु 'राजग' की बदौलत एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, इंडी गठबंधन रुझानों को देख बेहद उत्साहित नजर आ रही है। शह-मात के खेल में बाजी मारने की कोशिशें कर रही इंडी गठबंधन ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इंडी गठबंधन (Opposition INDIA) की बुधवार को बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में इंडी गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेताओं की मौजूदगी हो सकती है। इससे पहले हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) मौजूद, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) नहीं थीं।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के नतीजे साफ हो जाने के बाद कांग्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस आगे की रणनीति के बारे में संकेत भी दे सकती हैं।
End Of Feed